बात दें कि धौनी का रांची के सिमलिया में फॉर्म हाउस है। पिछले महीने ही यहां मप्र के झाबुआ का प्रोडक्ट कड़कनाथ मुर्गा पहुंचा है। धोनी ने इसके लिए थांदला(जिला झाबुआ-मप्र) के पास रूंडीपाड़ा में आशीष कड़कनाथ मुर्गीपालन सहकारी संस्था के विनोद मेड़ा को 2000 चूजों का ऑर्डर दिया था। रांची के वेटनरी डॉ. एसएस कुल्डु इस मामले में धौनी की मदद कर रहे हैं।
( क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ धौनी)