अमित शाह: बीजेपी के ज्यादातर फैसले लेने का दारोमदार जिनपर होता है, वो राजनीति में आने से पहले बैंक में काम करते थे। जी हां, अमित शाह कभी अहमदाबद कोपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। बात उनकी स्टूडेंट लाइफ की करें तो उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस जॉइन किया और कुछ समय स्टॉकब्रोकर भी रहे।