दुनिया के वो देश जहां भारत के स्टूडेंट्स को मिलती है FREE एजुकेशन, कॉलेज वाले नहीं वसूलते 1 भी रुपया

Published : Sep 08, 2020, 10:28 AM IST

हटके डेस्क : दुनियाभर से अशिक्षा (illiteracy) को खत्म करने के मकसद से आज 54वां  ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’(international literacy day) मनाया जा रहा है। लिटरेसी आज दुनिया की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। इसका सोशल और इकोनॉमिक डेवलपमेंट से गहरा संबंध है। किसी भी देश का विकास तब होता है जब वहां के लोग शिक्षित हो। हर मां - बाप अपने बच्चों को टॉप की एजुकेशन देना चाहते हैं पर महंगाई के इस जमाने में ये मुश्किल होता जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के बारे में जहां इंडियन स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन मिलती है।

PREV
110
दुनिया के वो देश जहां भारत के स्टूडेंट्स को मिलती है FREE एजुकेशन, कॉलेज वाले नहीं वसूलते 1 भी रुपया

जर्मनी
जर्मनी उन देशों में से एक हैं जहां टॉप एजुकेशन मिलती है। यहां की यूनिवर्सिटी की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर स्टूडेंट्स से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती हैं। हालांकि छात्रों को बस प्रशासन शुल्क देना होता है जो हमारे देश में वसूल की गई फीस की तुलना में बहुत कम है। इन यूनवर्सिटीज में कोई भी छात्र पढ़ सकता हैं क्योंकि यहां का सेलेब्स अंग्रेजी में हैं, जिससे इंटरनेशल स्टूडेंसट्स के लिए हायर एजुकेशन हासिल करना आसान हो जाता है।

210

नॉर्वे
नॉर्वे एक और ऐसा देश है जहाँ आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है। हालांकि, नॉर्वे के ज्यादातर कॉलेज नॉर्वेजियन भाषा में पढ़ाते हैं, यही वजह है कि यहां पढ़ने के लिए आपको नॉर्वे की भाषा सीखने की जरुरत होती है। 

310

स्वीडन
स्वीडिश यूनिवर्सिटी भी बिना किसी ट्यूशन फीस के स्टूडेंट्स को पढ़ाती हैं। और ये रूल स्वीडिश और इंटरनेशल स्टूडेंट्स दोनों के लिए लागू है। यदि आप किसी स्वीडिश विश्वविद्यालय से पीएचडी करते हैं, तो आपको अपनी रिसर्च पूरी करने के लिए पैसा भी मिलता है। इसके अलावा, स्वीडिश यूनिवर्सिटी बाहर से आए छात्रों को स्कॉलरशिप भी देती हैं। 

410

ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया की यूनिवर्सिटीज में भी बहुत ही नॉमिनल चार्ज में एजुकेशन मिलती हैं। बाहर से आए छात्रों को केवल नामांकन के दौरान मामूली फीस देनी होती है।ऑस्ट्रिया को हायर एजुकेशन के लिए सभी देशों में सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यहां टॉप क्लास एजुकेशन मिलती है। 

510

फिनलैंड
फिनलैंड में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की पढ़ाई फ्री होती है। वैसे फिनलैंड डिजाइनिंग, आर्किटेक्चर, कम्युनिकेशन के लिए बहुत पॉप्युलर है। इस देश में पॉलिटेक्निक कॉलेज भी हैं।

610

चेक रिपब्लिक
चेक रिपब्लिक में मेडिसिन, इंजीनियरिंग और साइंस के स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन दी जाती हैं। हालांकि यहां ज्यादातर चेक भाषा में पढ़ाई करवाई जाती है पर कई यूनिवर्सिटीज है जो अंग्रेजी में भी एजुकेशन देती हैं।

710

फ्रांस
फ्रांस एक बहुत ही खूबसूरत देश है और यहां का एजुकेशन सिस्टम में भी बहुत बढ़िया है। अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए यहां एजुकेशन मुफ्त है। फ्रांस में 39 यूनिवर्सिटी हैं जो दुनिया भर के छात्रों को वर्ल्ड लेवल की एजुकेशन दे रही हैं।

810

बेल्जियम
बेल्जियम में भी स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की एजुकेशन दी जाती है। यहां पढ़ने वाले छात्रों से ट्यूशन फीस बहुत ही कम ली जाती है साथ ही कोर्स पूरा करने के बाद एक अच्छा प्लेसमेंट भी यूनिवर्सिटी से मिलता है।

910

ग्रीस
ग्रीस में पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री के लिए जा सकते हैं। यहां पर ज्यादातर कोर्स अंग्रेजी में हैं और फीस के नाम पर बहुत नॉमिनल चार्ज स्टूडेंट्स से लिया जाता है। 

1010

स्पेन
स्पेन में फ्री में तो पढ़ाई नहीं होती है पर यहां बहुत कम लागत में कोर्स पूरा किया जा सकता है। यहां स्टूडेंट्स को टॉप लेवल की एजुकेशन दी जाती हैं।

तो आप भी अगर विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो इन देशों में आपको बेहतर विकल्प मिलेंगे। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories