हटके डेस्क : दुनियाभर से अशिक्षा (illiteracy) को खत्म करने के मकसद से आज 54वां ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’(international literacy day) मनाया जा रहा है। लिटरेसी आज दुनिया की सबसे बड़ी जरूरतों में से एक है। इसका सोशल और इकोनॉमिक डेवलपमेंट से गहरा संबंध है। किसी भी देश का विकास तब होता है जब वहां के लोग शिक्षित हो। हर मां - बाप अपने बच्चों को टॉप की एजुकेशन देना चाहते हैं पर महंगाई के इस जमाने में ये मुश्किल होता जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटीज के बारे में जहां इंडियन स्टूडेंट्स को फ्री एजुकेशन मिलती है।