लॉकडाउन में आया मैसेज- नहीं कट रहा समय, हो रहे बोर, तो भाग लें कपड़े उतारने के चैलेंज में, फिर...

Published : Apr 09, 2020, 07:20 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 02:04 PM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। लाखों लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों की मौत हो चुकी है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने सभी देशों को संकट में डाल दिया है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है। ऐसे मं सिर्फ लोगों से दुरी बनाकर ही इससे बचा जा सकता है। कोरोना के कहर से बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। इसमें भारत भी शामिल है। देश के सभी स्कूल-कॉलेज और दुकानों को बंद कर दिया गया है। सभी अपने घरों में बंद हैं। ऐसे  में टाइम पास के लिए लोग कई तरह के काम कर रहे हैं। ऐसे कई चैलेंज ऑनलाइन आ रहे हैं, जिन्हें करने के लिए लोग अपने दोस्तों को इन्वाइट कर रहे हैं। इसमें साड़ी चैलेंज से लेकर नेकेड चैलेंज तक शामिल है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन चैलेंजेस के बारे में। 

PREV
110
लॉकडाउन में आया मैसेज- नहीं कट रहा समय, हो रहे बोर, तो भाग लें कपड़े उतारने के चैलेंज में, फिर...
भारत में साड़ी चैलेंज चल रहा है। इसमें लड़कियां अपनी गर्ल्स गैंग से साड़ी में फोटो पोस्ट करने को कह रही हैं। ये सीरीज चैलेंज के रूप में आगे बधाई जा रही है। जो भी इसे पोस्ट कर रहा है वो अपने गैंग को इसे फॉरवर्ड करता है।
210
सोशल मीडिया पर इस चैलेंज का काफी मजाक बना। लोगों ने कहा कि जहां दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है वहीं लड़कियां साड़ी चैलेंज कर रही हैं।
310
एक मीम तो बाकायदा बिल्ली को साड़ी पहनाकर पूरा किया गया।
410
कई ग्रुप्स में कपल चैलेंज भी आया। जिसमें लोगों को अपने पार्टनर के साथ फोटोज शेयर करने थे।
510
सोशल मीडिया पर पूप चैलेंज भी चल रहा है। इसमें पेरेंट्स अपने बच्चों को पीनट बटर को पॉटी बताकर रुला रहे हैं। बच्चे बटर को पॉटी समझ गुस्से से रियेक्ट करते नजर आए।
610
कुछ वीडियोज में बच्चे समझ गए कि उनके साथ मजाक हो रहा है। जबकि कई वीडियोज में बच्चे रो पड़े।
710
सबसे ज्यादा चर्चा हुई नेकेड चैलेंज की। इसमें कपल्स अपने पार्टनर के सामने नेकेड जाते हैं और उसका रिएक्शन कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं। इस चैलेंज के कई वीडियोज सामने आए।
810
इनमें से कुछ वीडियोज काफी वायरल हुए। कुछ वीडियोज में लोग अपनी मां या दोस्त के सामने बिना कपड़ों के गए क्योंकि उनके पार्टनर नहीं हैं।
910
लॉक डाउन के दौरान कोरोना वायरस चैलेंज भी वायरल हुआ। इसमें लोग टॉयलेट सीट को जीभ से चाटते नजर आए। इस चैलेंज की काफी आलोचना हुई। क्यूंकि इस चैलेंज के कारण कई लोग कोरोना वायरस के शिकार हो गए।
1010
एक टिकटोक स्टार ने जब इसका वीडियो बनाया, तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। बाद में इस शख्स ने माना कि वो कोरोना पॉजिटिव है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories