डेढ़ साल के लिए बंद हो सकता है ये देश, सरकार ने कोरोना से मान ली हार, कहा- जान बचानी है तो घर में रहें

हटके डेस्क: दुनिया कोविड 19 यानी कोरोना वायरस से पस्त है। इस वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के कारण   बढ़ती जा रही है। दुनिया में अभी तक इससे संक्रमितों की संख्या 24 लाख 7 हजार के पार है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 1 लाख 65 हजार पार कर चुका है। दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। वायरस से लड़ने के लिए कई तरह के वैक्सीन खोजे जा रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी ने भी खुशखबरी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इस वायरस के लिए वैक्सीन बना ली जाएगी। इस बीच आयरलैंड ने देश में  महीने लॉकडाउन की बात कही है। देश में अगले 18 महीने के लिए सभी मार्केट, पब और बार बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, एक चीज सरकार जल्द खोलने की कोशिश में है... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2020 6:05 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 05:15 PM IST

110
डेढ़ साल के लिए बंद हो सकता है ये देश, सरकार ने कोरोना से मान ली हार, कहा- जान बचानी है तो घर में रहें

आयरलैंड में अभी तक कोरोना के कुल 14 हजार 7 सौ से अधिक मामले सामने आये हैं। वहीं मरने वालों की संख्या करीब 6 सौ है।  

210

देश के हेल्थ मिनिस्टर ने देश के कोरोना से जंग के प्रति अगले 18 महीनों तक सभी मार्केट, पब-बार और सभी तरह के स्पोर्ट्स वेन्यू बंद करने की बता कही। 
 

310

हेल्थ मिनिस्टर साइमन हर्रिस के मुताबिक, अभी कोरोना के वैक्सीन के लोगों  तक पहुंचने में 12 से 18 महीने लगेंगे। ऐसे में तब तक के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है। 
 

410

हालांकि, देश स्कूल्स को खोलने की कोशिश करेगा। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के बाद पढ़ाई शुरू करने का प्लान है। 
 

510

आयरलैंड में सारे पब-बार 16 मार्च से बंद कर दिए गए थे। साथ ही देश में 27 मार्च तक लॉकडाउन लगा दिया गया था। लेकिन स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया। 

610

हेल्थ  मिनिस्टर के अनुसार, कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस  ही एक मात्र उपाय है। इसका इलाज शायद अगले 18 महीने में आ पाएगा। ऐसे में अगर बार खुलेंगे तो सोशल डिस्टेंसिंग मुश्किल होगी। 

710

कहा जा रहा है कि आयरलैंड की इकोनॉमी धराशायी हो रही है। यहां करीब 58 हजार लोग बार-पब में काम करते हैं। देश में बेरोजगारी बढ़ गई है। 

810

अगर समय के साथ वायरस का प्रकोप कम होता है, तब बीच में पब खोलने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन तबतक ऐसा नहीं हो पाएगा। 
 

910

दुनिया के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कोरोना की वैक्सीन अगले 18 महीने में ही आ पाएगी। जबकि WHO के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कि इसका इलाज ना मिल पाए। 
 

1010

अभी तक अमेरिका, चीन और यूके ने कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल किया है। लेकिन अभी तक किसी ने गुड न्यूज नहीं दी है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos