हटके डेस्क: दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है। लगभग हर देश कोरोना ने कहर बरपाया है। कोरोना संकट के बीच शुरू हुए रमजान ने दुनिया को एक अलग ही चेहरा दिखाया। कई मस्जिद जहां रमजान के महीने में लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहां इस बार सन्नाटा नजर आया। प्रोफेट मोहम्मद के जन्मस्थान मक्का में भी इस बार लोगों की भीड़ नहीं थी। कोरोना के कारण मुस्लिमों से रिक्वेस्ट की गई थी कि घर से ही नमाज अदा करें। पाकिस्तान में सरकार पर दवाब डालकर मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत भले ही ले ली गई हो, लेकिन दुनिया के बाकि देशों के मशहूर मस्जिद इंसानियत की खातिर खाली ही रहे। आइये तस्वीरों में आपको दिखाते हैं दुनिया के मशहूर मस्जिदों में कोरोना के कारण कैसे पढ़ी गई नमाज...