पत्नी से लड़ाई कर 450 किलोमीटर पैदल चला पति, बीच रास्ते पुलिस ने पकड़कर पहुंचा दिया जेल

Published : Dec 08, 2020, 09:54 AM IST

हटके डेस्क: इंसान को गुस्सा आता ही है। इस गुस्से की वजह से इंसान अपना नुकसान कर बैठता है। ऐसे कई ट्रिक्स हैं जिनके जरिये गुस्से को कंट्रोल किया जा सकता है। कोई गुस्सा आने पर अपना फेवरिट गाना सुनता है या कोई दूसरी एक्टिविटी में इंगेज हो जाता है। हर इंसान का गुस्से पर काबू पाने का तरीका अलग होता है। इटली में रहने वाले एक शख्स को जब गुस्सा आता था तो वो वॉक करने लगता था। लेकिन इसी तरीके की वजह से आज वो मशहूर हो गया है। दरअसल, अपनी पत्नी से झगड़कर ये शख्स घर से बाहर निकला। वो इतने गुस्से में था कि उसे पता भी नहीं चला और वो गुस्से में 450 किलोमीटर पैदल चल गया। उसे इस बात का अहसास तब हुआ जब उसे कुछ पुलिस वालों ने रोका। लेकिन इसके बाद उसे वापस घर नहीं बल्कि जेल में डाल दिया गया। गुस्से में नहीं चला डिस्टेंस का पता... 

PREV
17
पत्नी से लड़ाई कर 450 किलोमीटर पैदल चला पति, बीच रास्ते पुलिस ने पकड़कर पहुंचा दिया जेल


इटली के अखबार il Resto del Carlino में छपी खबर के मुताबिक़, नार्थ इटली में रहने वाले एक शख्स ने  अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद 450 किलोमीटर पैदल चलकर अपना गुस्सा शांत किया।

27

शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है। इस 48 वर्षीय शख्स को जब गुस्सा आता था तो वो पैदल चलकर उसे शांत करता था। ऐसे में अचानक उसकी बहस उसकी पत्नी से हो गई। 
 

37

इस लड़ाई से शख्स को इतना गुस्सा आया कि वो 450 किलोमीटर पैदल चला गया। उसे अहसास भी नहीं हुआ कि वो कितने दिनों से पैदल चल रहा है। 

47


एक हफ्ते पैदल चलने के बाद उसे रास्ते में पुलिस ने रोका। दरअसल, इटली में कोरोना की वजह से नाईट कर्फ्यू लगा है। इसमें 10 से सुबह 5 तक निकलने पर बैन है। 

57

ऐसे में पुलिस ने जब शख्स को रास्ते में चलते देखा तो उसे रोककर सवाल किया गया। उसने बताया कि वो अपनी पत्नी से झगड़कर वॉक के जरिये गुस्सा शांत कर रहा था। 

67

जब पुलिस ने और पूछताछ की तो पता चला कि वो अभी तक 450 किलोमीटर पैदल चल चुका है। उसकी पत्नी ने  शख्स की मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज की थी। 

77

अभी पुलिस ने शख्स पर कर्फ्यू तोड़ने के लिए 36 हजार का जुर्माना लगाया। साथ ही अभी उसे नजरबन्द कर रखा गया है। लेकिन ये मामला वायरल हो गया। 
 

Recommended Stories