प्रेमिका को बेरहमी से मार डॉक्टर ने पुलिस को किया कॉल, कहा- उसने मुझे दिया कोरोना, मैंने दे दी मौत

Published : Apr 02, 2020, 05:09 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। दुनियाभर में अभी  कोरोना के कुल 9 लाख 50 हजार से अधिक संक्रमित मरीज है। इसकी वजह से कुल 48 हजार 2 सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी है। कोरोना ने दुनिया में सभी को आतंकित भी कर रखा है। लोग इस वायरस के कारण डरे हुए हैं। वैसे अगर इस वायरस की पहचान हो जाए तो इलाज के जरिये ठीक हुआ जा सकता है। दुनिया में अभी तक 2 लाख 2 हजार से अधिक लोग इस वायरस को मात दे चुके हैं। इस बीच कई लोग इस वायरस से डर कर अपनी जान देने या फिर दूसरों की जान लेने पर उतर आए हैं। इसका ताजा उदाहरण इटली से सामने आया, जहां 28 साल के एक युवक ने अपनी 27 साल की प्रेमिका को इसलिए मार दिया कि उसे शक था कि लड़की कोरोना से संक्रमित थी और उसने शख्स को भी कोरोना दे दिया था।  

PREV
111
प्रेमिका को बेरहमी से मार डॉक्टर ने पुलिस को किया कॉल, कहा- उसने मुझे दिया कोरोना, मैंने दे दी मौत
इटली के मेसिना में रहने वाले इस युवक की पहचान 28 साल के अंटोनिओ डी पेस के रूप में हुई है। युवक अपनी प्रेमिका 27 साल की लोरेना क्वारंटा के साथ रहता था।
211
ये कपल साथ ही रह रहा था। कोरोना के कारण दोनों ही मरीजों की मदद के लिए बने टीम का हिस्सा थे।
311
31 मार्च को पेस ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उसने अपनी प्रेमिका का खून कर दिया है। साथ ही उसने अपना एड्रेस भी दिया।
411
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां लोरेना मरी पड़ी थी। पेस ने भी मर्डर के बाद अपनी कलाई काट ली थी।
511
पेस को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था। वहां लोरेना के दोस्तों ने ही उसे बचाया।
611
जब पुलिस ने पेस से पूछताछ की, तब पता चला कि युवक को शक था कि उसे कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था।
711
पेस को इस बात का विश्वास था कि उसे ये वायरस लोरेना से हुआ था। इस कारण उसने लोरेना को मार दिया।
811
इस घटना के बाद जब लोरेना और पेस की जांच की गई, तो दोनों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकला।
911
मेसिना यूनिवर्सिटी ने मौत के बाद लोरेना को डिग्री देने की घोषणा की है।
1011
दोनों के बीच काफी प्यार था। कुछ समय पहले ही पेस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेमिका के लिए प्यार भरा पोस्ट किया था। इसके कुछ ही दिन बाद एक शक में उसने लोरेना की जान ले ली।
1111
इटली में कोरोना ने जमकर आतंक मचाया है। मरने वालों की संख्या 13 हजार 2 सौ पार कर गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 10 हजार पार कर गया है।

Recommended Stories