लॉकडाउन में खुल गई कुंवारे की किस्मत, घर की बालकनी से लड़की पटाकर अब बजाने वाला है शहनाई

Published : Sep 23, 2020, 02:58 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई। किसी की जॉब छूट गई। कोई कई महीनों से अपनी प्रेमिका से नहीं मिल पाया। कह सकते हैं कि कोरोना ने ज्यादातर लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। लेकिन इटली में रहने वाले दो सिंगल लोगों के लिए कोरोना प्यार की सौगात लेकर आया।  महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में दोनों की नजर घर की बालकनी में मिली। इसके बाद अगले 10 हफ्ते इनका प्यार परवान चढ़ा और अब दोनों शादी करने वाले हैं। दोनों ने ही सोशल मीडिया पर अपनी लॉकडाउन की सफल लवस्टोरी शेयर कर शादी की बता कंफर्म की है। इस खबर के बाद दुनिया के कई कुंवारों के मन में भी उम्मीद की लहर दौड़ गई होगी। आइये आपको भी बताते हैं इनकी अजब लव की गजब स्टोरी...   

PREV
19
लॉकडाउन में खुल गई कुंवारे की किस्मत, घर की बालकनी से लड़की पटाकर अब बजाने वाला है शहनाई

प्यार की ये अनोखी स्टोरी सामने आई इटली के वेरोना में। यहां महीनों से सख्त लॉकडाउन लगा हुआ था। लोगों को घर से बाहर जाने की बिलकुल इजाजत नहीं थी।  

29

इसी दौरान मॉडर्न जमाने के इस लैला-मजनू की मुलाकात इनके अपार्टमेंट की बालकनी में हुई। 10 हफ्ते के लॉकडाउन में उनकी बातचीत काफी बढ़ गई जो प्यार में बदल गई। 

39


अब ये कपल शादी करने वाला है। दोनों ने आपर्टमेंट की बालकनी से ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। प्यार इस हद तक बढ़ गया कि मामला शादी तक पहुंच गया है। 
 

49

जानकारी के मुताबिक, 38 साल के मिशेल डीऐपलॉस और 40 साल की पाओला अग्नेली तब मिले थे जब इनकी कॉलोनी में एक कॉन्सर्ट हुआ था। 

59

इस कॉन्सर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग करते हुए सभी अपने घर की बालकनी से म्यूजिक एन्जॉय कर रहे थे। इसी दौरान दोनों मिले थे। 

69

द टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने शादी की बात कंफर्म की है। उनका प्लान है घर की छत पर शादी का आयोजन करना। दोनों का कहना है कि इसी अपार्टमेंट में दोनों पहली बारे मिले। 
 

79

होने वाले दूल्हे के मुताबिक, पाओला को बालकनी में देखते ही उन्हें प्यार ही गया था। असल में इससे पहले बिजी लाइफ शिड्यूल के कारण लोगों को पड़ोसियों की कोई जानकारी नहीं थी। 
 

89

लेकिन लॉकडाउन में सब घर पर ही थे। ऐसे में इस दौरान उन्हें पता चला कि उनके आसपास आखिर रहता कौन है? पाओला को देखने के बाद उसे इंस्टाग्राम पर सर्च किया गया। 
 

99

बात बातचीत से आगे बढ़ी और अब दोनों शादी करने जा रहे हैं। आसपास के लोगों के बीच उनकी लव स्टोरी के काफी चर्चे हैं। इनके बारे में जानकर सिंगल लोगों में उम्मीद जगी है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories