अब मोबाइल देखते हुए रास्ते में चलना हुआ इलीगल, पकड़े जाते ही सीधे पंहुचा दिए जाएंगे जेल

Published : Jun 02, 2020, 07:14 PM ISTUpdated : Jun 02, 2020, 07:27 PM IST

हटके डेस्क: सही कहते हैं कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। लेकिन गलती से हुई दुर्घटना और उसे न्योता देने में जमीन-आसमान का अंतर होता है। आपने भी कई बार रास्ते में चलते हुए फोन का उपयोग किया होगा। मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन ये भी सच है कि मोबाइल की वजह से ही इंसान की जान कई बार मुसीबत में पड़ जाती है। अब जापान ने अपने देश में लोगों को मोबाइल के खतरे से बचने के लिए एक नया कानून बनाया है। अब यहां सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर लोगों को जेल की सजा दी जाएगी। इस देश में मोबाइल की वजह से दुर्घटनाओं का आंकड़ा काफी ज्यादा है... 

PREV
16
अब मोबाइल देखते हुए रास्ते में चलना हुआ इलीगल, पकड़े जाते ही सीधे पंहुचा दिए जाएंगे जेल

सेंट्रल जापान के यमाटो में काउंसिलर्स इस महीने सड़क पर मोबाइल चलाते हुए पकड़े जाने पर जेल की सजा का प्रावधान शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए इस महीने प्रपोजल लाने वाले हैं। 

26

6 हजार लोगों को ऑब्जर्व करने के बाद देश ने ये फैसला लिया है। इसमें दो सिटी स्टेशन के बीच चलने वाले 6 हजार लोगों को ऑब्जर्व किया गया, जिसमें 12 प्रतिशत लोग फोन चलाते नजर आए। 

36

इस एक आदत के कारण सड़क पर मोबाइल चलाते हुए होने वाले एक्सीडेंट होने के मामले भी काफी ज्यादा हो गए हैं। देश के काउंसिलर्स ने इसे देखते हुए सड़क पर चलते वक्त मोबाइल चलाने पर बैन लगाने का फैसला किया है। 

46

अगर ये प्रपोजल पास हो जाता है, तो यमाटो जापान का पहला शहर बन जाएगा जहां मोबाइल चलाते हुए पकड़े जाने पर जेल की सजा दी जाएगी। ये 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। 
 

56

हालांकि, एक जगह खड़े होकर मोबाइल यूज करने की परमिशन है। ऐसे में अगर जरुरी है तो रोड पर एक तरफ खड़े होकर मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

66

अमेरिका में 2010 में हुए एक सर्वे में पाया गया कि करीब 15 सौ मामले एक्सीडेंट के फोन के इस्तेमाल के कारण ही हुई थी। ऐसे में जापान का ये फैसला दुनिया के लिए एक नई पहल है। 

Recommended Stories