वुहान सेंट्रल हॉस्पिटल में काम करने वाले ली वेलिआंग (लेफ्ट) ने सबसे पहहले कोरोना को लेकर लोगों को इन्फॉर्म किया था। इसके बाद उनपर फेक खबर फैलाने का आरोप लगा और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। वहीं डॉ जहु (राइट) ने ली की मदद की थी। लेकिन बाद में वो खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद 9 मार्च को कोरोना से उनकी मौत हो गई।