ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों से टीचर ने पूछा- क्या होता है हार्डकोर पोर्न? बेहूदा सवाल देख भड़के पेरेंट्स

हटके डेस्क: दुनिया कोरोना के कारण थम सा गया है। कई देशों में लॉकडाउन की वजह से पिछले कई महीनों से स्कूल बंद हैं। बीते दो से तीन महीनों के बाद कुछ देशों ने स्कूल खोलने का फैसला तो लिया लेकिन स्टूडेंट्स के बीच कोरोना के मामले सामने आने के बाद उसे दुबारा बंद करना पड़ा। इस बीच कई स्कूल ऑनलाइन क्लासेस ले रहे हैं। ताकि बच्चों के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़े। इसी कड़ी में इंग्लैंड के हल स्कूल ने भी ऑनलाइन क्लासेस लेने का फैसला लिया। लेकिन बीते दिनों ये स्कूल होमवर्क में पूछे गए बेहूदा सवालों के कारण आलोचना का शिकार हो गया। स्कूल में प्राइमरी के बच्चों से सवाल में सॉफ्ट  पोर्न और हार्डकोर पोर्न पूछा गया। इस होमवर्क की कॉपी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है... 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2020 8:35 AM IST / Updated: Jun 02 2020, 05:42 PM IST

18
ऑनलाइन क्लासेस में बच्चों से टीचर ने पूछा- क्या होता है हार्डकोर पोर्न?  बेहूदा सवाल देख भड़के पेरेंट्स

सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के हल स्कूल में प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को दिया गया होमवर्क इन दिनों चर्चा में है। बच्चों से एडल्ट सवाल के जवाब मांगे गए थे। 

28

11 साल की एक स्टूडेंट की मां ने जब स्कूल द्वारा दिया गया होमवर्क देखा तो हैरान रह गई। उसने इसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया। 

38

25 वर्षीय इस मां ने अपनी पहचान मिसेज टेलर से जाहिर की। उसने बताया कि वो तो गनीमत थी कि उन्होंने बेटी का होमवर्क पहले देख लिया। अगर बच्ची ने इसके जवाब के लिए इंटरनेट का सहारा लिया होता तो जाने क्या होता? 

48

हल स्कूल ने 7, 8 और 9 साल के बच्चों को पर्सनल, सोशल और हेल्थ एजुकेशन के तहत ऑनलाइन क्लासेज के बाद होमवर्क दिया था। इसमें शराब  से जुड़े सवाल भी किये गए थे। 

58

इसमें टीचर्स ने बच्चों से कुछ बेहूदा सवाल पूछे। इसमें हार्डकोर पोर्न, सॉफ्ट पोर्न, सेक्सटिंग किसे कहते हैं, जैसे सवाल किये गए। 
 

68

हद तो तब हो गई, जब बच्चों से कई तरह के एडल्ट सवाल किये गए। महिला ने तुरंत इसकी तस्वीर लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया। जिसके बाद कई पेरेंट्स ने भी इस होमवर्क की तस्वीर साझा की। 
 

78

बच्चों के पेरेंट्स ने बताया कि आज के ज़माने में बच्चे कई जवाब ढूंढने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं। अगर इन सवालों के लिए बच्चों ने गूगल की मदद ली होती, तो जाने उसका कंटेंट देखने के बाद उनपर क्या असर पड़ता? 
 

88

विवाद बढ़ता देख स्कूल ने तुरंत इसके लिए माफ़ी मांग ली। हालांकि, तब तक लोगों ने जमकर स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को लताड़ा। इस स्कूल को रिलिजियस स्कूलों में गिना जाता है। जो बच्चों को धार्मिक बातें भी सिखाते हैं। ऐसे में इस स्कूल से ऐसे सवालों की पेरेंट्स ने बिल्कुल उम्मीद नहीं की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos