हटके डेस्क: सही कहते हैं कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। लेकिन गलती से हुई दुर्घटना और उसे न्योता देने में जमीन-आसमान का अंतर होता है। आपने भी कई बार रास्ते में चलते हुए फोन का उपयोग किया होगा। मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन ये भी सच है कि मोबाइल की वजह से ही इंसान की जान कई बार मुसीबत में पड़ जाती है। अब जापान ने अपने देश में लोगों को मोबाइल के खतरे से बचने के लिए एक नया कानून बनाया है। अब यहां सड़क पर मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर लोगों को जेल की सजा दी जाएगी। इस देश में मोबाइल की वजह से दुर्घटनाओं का आंकड़ा काफी ज्यादा है...