हटके डेस्क: आखिरकार 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने शपथ ले ली। इसी के साथ अमेरिका को मिला उसका सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति। जहां पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बड़बोलेपन की वजह से बदनाम थे, वहीं शपथ से पहले बाइडेन का जो रूप दिखा, वो बेहद इमोशनल था। शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन के गृह राज्य डेलावेयर में उनके लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया था। इस विदाई समारोह में अचानक बोलते-बोलते बाइडेन का गला भर आया। बाइडेन ने थोड़ा विराम लिया और अपने आंसू पोंछे। आ गई थी बेटे की याद....