बचपन में हकले थे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, मुंह खोलते ही स्कूल में बच्चे उड़ाने लगते थे मजाक

हटके डेस्क : अमेरिका में बुधवार को राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह (president's oath ceremony) होने वाला है। भारतीय समय के अनुसार यह कार्यक्रम रात 10.30 बजे होगा। जिसमें जो बाइडन (Joe Biden) राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, वहीं, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। ट्रंप को हराकर व्हाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बने हैं। उनका करियर काफी लंबा रहा। डेलावेयर से लेकर व्हाइट हाउस तक का उनका सफर कैसा रहा, आइए आपको बताते हैं....

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 4:04 AM IST

110
बचपन में हकले थे अमेरिका के नए राष्ट्रपति, मुंह खोलते ही स्कूल में बच्चे उड़ाने लगते थे मजाक

जोसेफ रॉबिनेट बाइडन जूनियर उर्फ जो बाइडन का जन्म साल 1942 में पेनसिल्वेनिया राज्य के स्क्रैंटन में हुआ था। लेकिन बचपन में ही डेलावेयर चले गए थे। जब वह 10 साल के थे तब स्कूल में बच्चे उन्हें बहुत परेशान किया करते थे, क्योंकि वह बोलते समय हकलाया करते थे।

210

उन्होंने स्कूल में अपनी हाई स्कूल फुटबॉल टीम में भी खेला। बाइडन टीम में वाइड रिसीवर और हाफबैक के रूप में खेलते थे। 1960 में उनका खेल ऐसा था कि वह जिस टीम में होते वह कभी नहीं हारती।

310

जो बाइडन ने राजनीति में आने से पहले कुछ दिनों तक एक वकील के रूप में काम किया। लॉ स्कूल से पढ़ाई खत्म करने के बाद जब वह वियतनाम वॉर में अपनी सेवाएं देने गए, तो अस्थमा की वजह से वह मेडिकल में फेल हो गए थे।

410

1972 में बाइडन की पहली पत्नी नाओमी और उनकी 1 साल की बेटी एक कार एक्सीडेंट में मारी गई थीं। उनके दो बेटे भी उस समय गाड़ी में थे, लेकिन वह किसी तरह बच गए। साल 2015 में उनके बड़े बेटे का ब्रेन कैंसर के चलते निधन हो गया था।

510

कम लोग शायद इस बात को जानते हैं कि जो बाइडन को आइसक्रीम खाना बहुत पसंद हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि My name is Joe Biden and I love ice cream (मेरे नाम जो बाइडन है और मुझे  आइसक्रीम से बहुत प्यार है)। उन्होंने कहा था कि मैं शराब नहीं पीता, सिगरेट नहीं पीता, लेकिन मैं बहुत आइसक्रीम खाता हूं।

610

जो बाइडन को जानवरों से भी बहुत प्यार है उनके पास दो जर्मन शेफर्ड डॉगी हैं, जिसका नाम चैम्प और मेजर हैं।

710

जो बाइडन एक कार लवर भी हैं। उनके पास स्टडबेकर से लेकर मर्सिडीज-बेंज 190SL और Chevrolet Corvette कार भी हैं। Chevrolet Corvette उन्हें 1967 में अपने पिता से शादी के गिफ्ट के रूप में मिली थी। ये कार आज भी उनके गैराज में खड़ी है।

810

वह इतिहास में पांचवे सबसे कम उम्र के अमेरिकी सीनेटर और डेलावेयर के सीनेटर के रूप में सबसे लंबे समय तक काम कर चुके हैं। जब वह 29 साल के थे, तब वे संयुक्त राज्य की सीनेटर के लिए चुने गए सबसे कम उम्र के लोगों में से एक थे। जिस समय उन्होंने शपथ ली थी, उस समय तक वे 30 की उम्र को पूरा कर चुके थे।

910

वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे कैथोलिक राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले जॉन एफ कैनेडी पहले  राष्ट्रपति थे।

1010

जो बाइडन और बराक ओबामा काफी करीबी थे। व्हाइट हाउस में अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान दोनों हफ्ते में एक बार लंच में जरूर मिला करते थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos