50 हजार रुपए में ऑनलाइन बिक रही है काले रंग की फ्रॉक, देखते ही लोगों ने कहा- बाप रे बाप...इतना महंगा डस्टबिन

Published : Jan 19, 2021, 11:28 AM ISTUpdated : Jan 19, 2021, 11:30 AM IST

हटके डेस्क: आज का समय फैशन का है। लोग अपने फैशन स्टाइल को अप टू डेट रखते हैं। जो भी मार्केट का ट्रेंड होता है, उसे लोग फॉलो करना चाहते हैं ताकि उनका फैशन स्टेटमेंट अपडेटेड रहे। लेकिन कई बार फैशन वर्ल्ड में उटपटांग चीजें भी वायरल हो जाती है। कभी गंदी जींस मार्केट में फैशन स्टेटमेंट बन जाता है तो कभी पहने हुए शूज का फैशन आ जाता है। इन दिनों मार्केट में ट्रेंडी ब्रांड Nu की एक ड्रेस सेल की जा रही है। काले रंग की इस ड्रेस की कीमत तो 50 हजार है, लेकिन इसका लुक आपको ट्रेंडी बनाने की जगह मजाक का पात्र बना देगा। इसे देखकर लोगों ने बीन बैग तक कह डाला। 

PREV
16
50 हजार रुपए में ऑनलाइन बिक रही है काले रंग की फ्रॉक, देखते ही लोगों ने कहा- बाप रे बाप...इतना महंगा डस्टबिन

ट्रेंडी ब्रांड Nu की इन दिनों एक ख़ास ड्रेस की वजह से चर्चा में है। उसने एक काले रंग की फ्रॉक को मार्केट में उतारा, जिसकी प्राइस रखी गई है पचास हजार रूपये।  इस बैलून शर्ट को सेल में पचास हजार में ख़रीदा जा सकता है। 
 

26

ऑनलाइन सेल वाली वेबसाइट ने लिखा है कि ये ड्रेस 100 प्रतिशत पॉलीस्टर से बनी है। साथ ही इसके आगे और साइड में कई पॉकेट्स भी लगे है। इस पफी ड्रेस को देखकर लोगों ने इसे कचरा उठाने वाला प्लास्टिक बताया। 

36

लोगों ने इसके कमेंट बॉक्स में जमकर ड्रेस का मजाक उड़ाया।  ऑनलाइन मिलने के अलावा ये ड्रेस आपको लंदन, चेल्सा और मैरीलेबॉन में भी मिल जाएगा। 

46

सोशल मीडिया पर ड्रेस का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कई लोगों ने इसे बीन बैग बताया। अभी तक इस पोस्ट को कई लोगों ने शेयर किया है। 
 

56

ना सिर्फ ये ड्रेस बैलून स्टाइल में अवेलेबल है बल्कि स्किन टाइट ड्रेस में भी बिक रहा है। लोगों ने फैशन के नाम पर इसे मजाक बताया। साथ ही लिखा कि आखिर कौन इस ड्रेस पर इतना पैसा खर्च करेगा। 
 

66

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि Nu ने इसे अपना बेस्ट कलेक्शन बताया है। अभी तक इसे कई लोगों ने खरीदा है। साथ ही कई लोगों ने इसकी एडवांस बुकिंग भी कर रखी है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories