हटके डेस्क: अगर इंसान में जज्बा हो तो क्या नहीं किया जा सकता है। भले ही ये जज्बा एक बच्चे में ही क्यों ना आ जाए। तभी तो जिस उम्र में बच्चे उड़ाने के लिए खिलौने वाली प्लेन मांगते हैं, उस उम्र में सात साल का ये बच्चा तीन बार हवाई जहाज उड़ा चुका है। इसके टैलेंट का जलवा ऐसा है कि जर्मनी के राजदूत ने भी बच्चे को मिलने के लिए बुलाया है। बच्चे को प्लेन उड़ाते देखने से ऐसा लगता है जैसे सालों से प्लेन उड़ाता कोई मंझा हुआ प्रोफेशनल हो। सबसे हैरानी की बात ये है कि इस बच्चे की जिंदगी में हुई एक घटना ने ही उसे प्लेन उड़ाने के लिए प्रेरित किया था। आइये आपको बताते हैं कैसे नन्ही उंगलियों से टप-टप प्लेन के बटन दबाता है ये बच्चा...