पहाड़ का सीना फाड़ अचानक फट पड़ा ज्वालामुखी, बाहर निकलते ही बर्फ बन जा रहा खौलता हुआ लावा

हटके डेस्क: आज तक आपने लोगों को ज्वालामुखी से डरते हुए देखा होगा। जिस देश में ज्वालामुखी फटता है, उसे तुरंत खाली करवा दिया जाता है। लेकिन कजाखस्तान में एक ऐसा ज्वालामुखी फूटा है, जो इलाके में और ज्यादा लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग इस ज्वालामुखी के आसपास खड़े होकर एन्जॉय करते हुए तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। ये ज्वालामुखी अचानक ही इलाके में उभर आया है। बर्फ के इस टीले से बाहर निकल रहा लावा तुरंत जम जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी ऊंचाई बढ़ती ही जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 10:06 AM
15
पहाड़ का सीना फाड़ अचानक फट पड़ा ज्वालामुखी, बाहर निकलते ही बर्फ बन जा रहा  खौलता हुआ लावा

कजाखस्तान में इन दिनों एक अजूबा देखने को मिल रहा है। यहां नूर सुल्तान से चार घंटे दूरी पर एक बर्फ का बड़ा सा टीला उभर आया है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं। इसे बर्फ का ज्वालामुखी बताया जा रहा है। इससे लगातार लावा निकल रहा  लोग इससे डरने की जगह इसके पास तस्वीर खिंचवा रहे हैं। 

25

इस आइस वोल्केनो ने चर्चा बटोरी है। जानकारी के मुताबिक, केगन और शरगानक के पास गांव में बर्फ का मैदान है। अचानक ही मैदान को फाड़ते हुए बर्फ का ज्वालामुखी फूट गया। इसके बाद से इसके अंदर से लावा निकल रहा है। 

35

खौलता हुआ लावा जैसे ही बाहर आता है, बर्फ में बदल जा रहा है। इस वजह से टीले की ऊंचाई बढ़ती ही जा रही है। अभी तक इसकी हाइट 45 फ़ीट हो चुकी है। इस टीले से निकलने वाला लावा बर्फ में बदलकर आसपास जमते जा रहा है, जिससे इसकी ऊंचाई काफी बढ़ गई है। 

45

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जमीन के अंदर हुई हलचल के कारण चट्टानों को फाड़ते हुए ये ज्वालामुखी बाहर आ गया। लेकिन वहां इतनी ठंड है कि लावा बर्फ में बदल जा रहा है। इस ज्वालामुखी से गर्म पानी का फवारा बाहर तो आ रहा है लेकिन बाहर आते ही वो बर्फ बन जा रहा है।  

55

इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं। सभी इस प्राकृतिक अजूबे के सामने तस्वीर ले रहे हैं। ऐसे आइस वोल्केनो काफी कम ही देखने को मिलते हैं। इससे पहले ऐसा ही एक वोल्केनो अमेरिका के लेक मिशिगन में देखने को मिला था। लेकिन उसकी ऊंचाई काफी कम थी। कजाखस्तान का टीला काफी बड़ा है। जिस वजह से इसकी काफी चर्चा हो रही है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos