हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। इस वायरस ने अभी तक लाखों लोगों को संक्रमित भी कर दिया है और मौत के मुंह में भी धकेल दिया है। इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है, जिसकी वजह से दुनिया के कई देश लॉकडाउन हैं। लॉकडाउन के कारण दुकानें, मॉल्स आदि बंद हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी अगर लॉकडाउन में किसी को हुई है, तो वो हैं गरीब मजदूर। इनके पास हर दिन कमाने और खाने का ही साधन होता है। जबसे लॉकडाउन हुआ है,तबसे इन गरीबों की कमाई के सारे रास्ते खत्म हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कीनिया की एक महिला की तस्वीरें वायरल हुई। ये गरीब मां, लॉकडाउन में अपने बच्चों को खाने की जगह तस्सली देती रही।