पड़ोसी कुत्ते से नैना हुए चार, तो मालिक ने किया अत्याचार

आज तक आपने इंसानों के बीच प्यार के दुश्मनों को टांग अड़ाते देखा होगा लेकिन केरल के तिरुवनंतपुरम में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें एक इंसान दो कुत्तों के प्यार का दुश्मन बन बैठा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2019 5:17 AM IST / Updated: Jul 25 2019, 10:48 AM IST
15
पड़ोसी कुत्ते से नैना हुए चार, तो मालिक ने किया अत्याचार
भारत के केरल राज्य से सामने आई इस अनोखी घटना में एक शख्स ने अपने घर की पालतू पमेलियन डॉग को घर से निकाल दिया। शख्स को शक था कि उसकी डॉग का पड़ोस के घर में रहने वाले कुत्ते से प्रेम-संबंध था।
25
घर से निकाले जाने से पहले मालिक ने अपनी डॉगी के गले में एक लॉकेट पहनाया, जिसमें उसकी तारीफ करती हुई कुछ बातें लिखी गई थी। मालिक ने लिखा कि ये एक समझदार डॉगी है। ज्यादा खाना नहीं खाती और इसे कोई बीमारी भी नहीं है।
35
साथ ही खाने में इसे दूध-बिस्किट और अंडे पसंद हैं। ये हफ्ते में 5 बार नहाती है और किसी को काटती नहीं है।
45
पीपुल फॉर एनिमल्स की एक कार्यकर्ता को ये कुत्तिया सड़क पर मिली। उसी ने जानकारी दी कि इसके लॉकेट में ये बात लिखी गई है कि प्रेम संबंध के कारन इसे घर से निकाल दिया गया है।
55
अभी तक कुत्तिया के असली मालिक के नाम का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस अनोखे मामले ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos