KFC से महिला ने ऑर्डर की चिकन बॉक्स, आधा खत्म करते ही रेंगते दिखी घिनौनी चीज

Published : Sep 12, 2020, 06:39 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 02:37 PM IST

हटके डेस्क : अगर आप भी केएफसी (KFC) में खाने के शौकीन हैं, तो आपको यह खबर जानना बेहद जरूरी है। आप भी केएफसी से खाना ऑर्डर कर खाते होंगे, तो उसमें भी ये चीज निकल सकती है। दरअसल, कैम्ब्रिज (Cambridge) में एक लड़की ने केएफसी से पॉपकॉर्न चिकन स्नैक बॉक्स ऑर्डर किया था पर जब उसने अपने चिप्स में कुछ हिलते हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। ये कुछ और नहीं बल्कि इल्लियां थी। लड़की ने बताया कि मैंने पहले कुछ चिप्स खाए पर जैसे ही उसमें इल्लियां दिखी मैंने बॉक्स फेक दिया। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी केएफसी के खाने को लेकर इस तरह की शिकायत मिल चुकी है।

PREV
14
KFC से महिला ने ऑर्डर की चिकन बॉक्स, आधा खत्म करते ही रेंगते दिखी घिनौनी चीज

अपने लजीज खाने के लिए केएफसी पूरी दुनिया में मशहूर है। जगह - जगह इसके आउटलेट्स बने हुए हैं। जहां पर लोगों स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाते हैं।

24

हाल ही में एक लड़की ने कैम्ब्रिज में केएफसी फास्ट-फूड चेन से पॉपकॉर्न चिकन स्नैक बॉक्स (chicken box) ऑर्डर  किया था। जैसे ही उसने इसे खाना शुरू किया तो चिप्स में उसे कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया। वो कुछ और नहीं बल्कि इल्लियां थी।

34

निकिता लीडेल स्मिथ ने बताया कि 'मैंने चिप्स खाना शुरू किया तो 1-2 बाइट खाने के बाद मुझे उसमें इल्ली जैसा कुछ दिखाई दिया। जिसे खाने के बाद मैं बीमार भी पड़ गई'।
 

44

इतना ही नहीं निकिता ने बताया कि जब उसने इसकी शिकायत अगले दिन केएफसी में फोन कर की, तो कंपनी ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। खराब खाने के लिए उसे रिफंड भी नहीं किया गया।

Recommended Stories