2020 था मनहूसियत का मात्र ट्रेलर! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में और बदतर होगा 2021

Published : Jan 01, 2021, 10:30 AM IST

हटके डेस्क: साल 2021 का आगाज हो चुका है। लोगों ने बड़ी उम्मीदों से इस नए साल का स्वागत किया है। 2020 में कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई। कई लोगों की असमय मौत हो गई तो कई लोग लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए। ऐसे में सभी इस साल के जल्द से जल्द बीतने का इन्तजार कर रहे थे। लोगों को उम्मीद है कि नया साल सारी मुसीबतों का अंत लेकर आए। साल के आखिर में कोरोना वैक्सीन के आने से लोगों को अब उम्मीद है कि 2021 कोरोना मुक्त हो जाएगा। हालांकि, बात अगर मशहूर भविष्यकर्ता बाबा वेंगा की करें, तो उनकी 2021 को लेकर की गई भविष्यवाणियां चिंता बढ़ाने वाली हैं। इस नए साल को लेकर उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की हैं, जिन्हें जानकर आप भी कहेंगे कि 2020 तो शायद ट्रेलर था। असली मुसीबतें तो इस साल आने वाली हैं...   

PREV
19
2020 था मनहूसियत का मात्र ट्रेलर! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में और बदतर होगा 2021

बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में 31 जनवरी 1911 में हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसी भविष्यवाणियां की, जो सच साबित हुई। चाहे वो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से जुड़ा हो या 2004 में आया, सुनामी। आंखों से अंधी बाबा वेंगा ने इस सभी आपदाओं को पहले ही देख लिया था।  

29

बाबा वेंगा की मौत 1996 में कैंसर से हुई थी। अपनी मौत से पहले अपने भविष्यवाणियों की वजह से वो मशहूर हो चुकी थीं। अपनी मौत से पहले उन्होंने अपने पुनर्जन्म की बात भी कही थी। उन्होंने आने वाले समय को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की थी। इसमें साल 2021 को लेकर भी कई भविष्यवाणियां शामिल हैं।  

39

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक़, 2021 में रूस पर उल्कापिंड गिरेंगे। साथ ही दुनिया में एक के बाद एक प्राकृतिक आपदाएं आएंगी। इससे दुनिया को काफी तबाही का सामना करना पड़ जाएगा।  

49

बाबा ने यूरोप के लिए 2021 काफी बुरा साबित होगा। इस साल यूरोप पर रासायनिक हमला हो सकता है। इससे देश अपने अंत में पहुंच सकता है। साथ ही यूरोप अपने सबसे बुरे दौर में चला जाएगा। 

59

बाबा ने  अमेरिकी निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा है कि इस साल ट्रंप किसी बीमारी की चपेट में आकर बहरे हो जाएंगे। साथ ही उन्हें ब्रेन ट्रॉमा भी हो सकता है। 
 

69

रूसी राष्ट्रपति को लेकर भी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि इस साल उनकी मौत की साजिश रची जाएगी। उनकी जान को इस साल काफी खतरा रहेगा। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता क्यूंकि कुछ साला पहले भी उनकी मौत की साजिश रची गई थी।  

79

बात अगर दुनिया के अंत की करें, तो 2021 में कई आपदाएं आएंगी। लोग धर्म के आधार पर एक-दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे। साथ ही ये समय कई मायनों में मुश्किलों से भरा होगा। 

89

हालांकि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक, इस साल मनुष्य ये पता लगाने में सफलता हासिल करेगा कि पृथ्वी पर जीवन की शुरुआत कैसे हुई थी। साथ ही वो दुसरी दुनिया के लोगों से भी संपर्क कर पाएगा। 
 

99

2021 में कैंसर का इलाज भी ढूंढ लिया जाएगा। इसे लेकर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस साल कैंसर को जंजीरों में बांध दिया जाएगा। इसे लेकर दुनिया को थोड़ा संतोष भी है। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories