भारत के इस दुकान में फ्री में बंट रहा है 'कोरोना', घर ले जाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का खौफ छाया है। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक 16 लाख 10 हजार से अधिक कंफर्म मामले सामने आए हैं। हर दिन के साथ ये आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच वायरस ने भारत में भी कदम रख दिया और काफी तेजी से इसके आंकड़े बढ़े हैं। भारत में अभी तक कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 4 सौ पार कर चुका है जबकि मौत का आंकड़ा 200 पहुंच गया है। इस बीच भारत में कोलकाता के एक दुकान ने लोगों को कोरोना  की बात कहते हुए कोरोना को हजम करने का इंतजाम कर दिया। क्या है पूरा मामला, आपको बताते हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 10:04 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 07:25 PM IST
110
भारत के इस दुकान में फ्री में बंट रहा है 'कोरोना', घर ले जाने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं लोग
भारत में कोरोना के कारण लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
210
देश के कई इलाकों में लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों को कोरोना वारियर्स कोरोना जैसी हेलमेट पहने दिखाई दिए। ये वारियर्स लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछते नजर आए।
310
वेस्ट बंगाल में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। ममता बनर्जी सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी जिसकी वजह से यहां मिठाई की दुकानें खुली हुई हैं।
410
कोलकाता में मिठाई दुकान में कोरोना नाम की मिठाई बेची जा रही है। कोलकाता की एक स्वीट शॉप में कोरोना संदेश नाम से मिठाई आई है। इस मिठाई की तस्वीर कोरोना वायरस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
510
हिन्दुस्तान स्वीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संदेश बिक्री के लिए नहीं हैं। कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इसे हम अपने ग्राहकों को मुफ्त में बांट रहे हैं।
610
मिठाई की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दुकान में आने वाले लोगों को कोरोना मिठाई मुफ्त में दी जा रही है।
710
दुकानदार ने बताया कि इस मिठाई को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मिठाई बनाने के बीच एक ख़ास मकसद है।
810
दुकानदार ने बताया कि ये मिठाई इस बात की याद दिलाता है कि हम इस मुसीबत से निकल जाएंगे। हम कोरोना से जंग लड़ेंगे और इसे पचा जाएंगे।
910
कोरोना वायरस से हजारों लोगों की मौत हो रही है। यह मिठाई लोगों के लिए एक मैसेज की तरह है जो उनमें उत्साह भर रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे भी।
1010
हालांकि इस मिठाई पर सोशल मीडिया पर कई तरह के नेगेटिव कमेंट्स भी आए। लेकिन फिलहाल लोग इस दुकान में ये वायरस लेने जरूर आ रहे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos