हटके डेस्क: कहते हैं ना कि हिम्मत और लगन के आगे हर मुसीबत और परेशानी खत्म हो जाती है। अगर बहाने बनाने पर आए तो हर सुविधा होते हुए भी आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन अगर आप में जज्बा और लगन है तो मुश्किल हालातों में भी लोग सफलता के झंडे गाड़ देते हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के इलिनोइस से सामने आया। यहां लोयोला यूनिवर्सिटी शिकागो स्कूल ऑफ लॉ में पढ़ने वाली एक छात्रा ने लोगों के सामने मिसाल पेश की। इस छात्रा ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। अपने बार एग्जाम के दौरान छात्रा प्रेग्नेंट थी। एग्जाम लिखते हुए ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। लेकिन छात्रा पर अपनी परीक्षा पूरी करने का ऐसा जज्बा था कि उसने अस्पताल में अपना प्रश्नपत्र सॉल्व किया। छात्रा की स्टोरी कॉलेज ने लोगों के साथ शेयर की। सभी उसके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।