हटके डेस्क: अगर आपको पता हो कि जिस जगह पर आप रहते हैं वहां कभी भी ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है, तो शायद ही आप वहां रहना चाहेंगे। मौत से घिरकर वहां रहना शायद ही समझदारी का फैसला है। लेकिन जापान से कुछ दूर बसे आओगाशिमा द्वीप पर 170 लोग हर रात इस खौफ में सोते हैं कि कहीं अचानक ज्वालामुखी फूट जाए और सबकी मौत नींद के आगोश में ही ना हो जाए। यह द्वीप फिलीपीन सागर के मध्य में बसा है। जापान की राजधानी टोक्यो से इसकी दूरी मात्र 358 किलोमीटर है। इस छोटे से द्वीप पर एक्टिव वॉलकैनो होने के बावजूद 170 लोग यहां परिवार सहित रहते हैं। इस द्वीप की आकर्षक तस्वीरों के अलावा यहां की खासियत टूरिस्ट्स को भी आकर्षित करती है।