चीन से सटी है देश की सीमा लेकिन नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, हटा लॉकडाउन, खुल गए बाजार

Published : Apr 26, 2020, 03:53 PM IST

हटके डेस्क: आज कोरोना ने दुनिया के कई देशों में तबाही मचा दी है। संक्रमितों की संख्या दिन के साथ तेजी से बढ़ती ही जा रही है वहीं मरने वालों को आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। चीन के कई हजारों मील दूर देशों में वायरस ने लाशों के ढेर लगा दिए हैं। लेकिन चीन के बिलकुल नजदीक बसे विएतनाम ने इस वायरस को हरा दिया। चीन से बॉर्डर लगे होने के बावजूद इस देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई के लगभग रही। साथ ही यहां किसी की मौत भी नहीं हुई। आखिर इस देश ने जानलेवा वायरस को कैसे हराया...   

PREV
110
चीन से सटी है देश की सीमा लेकिन नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, हटा लॉकडाउन, खुल गए बाजार

विएतनाम में अभी तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या मात्र 2 सौ 68 रजिस्टर हुए हैं। साथ ही यहां किसी की भी जान वायरस से नहीं गई। 
 

210

WHO ने भी विएतनाम की काफी तारीफ की। जिस तरह से इस देश ने कोरोना पर लगाम लगाई, वो तारीफ के काबिल है। 

310

 विएतनाम का बॉर्डर चीन से लगा हुआ है। इसके बाद भी इतने कम मामले होना वाकई हैरानी की बात है। लेकिन विएतनाम ने सिर्फ एक काम कर इस वायरस पर लगाम लगाया। 
 

410

विएतनाम में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया। साथ ही यहां मास क्वारेंटाइन भी देखा गया। संक्रमित लोगों ने जिम्मेदारी के साथ खुद को अन्य लोगों से अलग कर लिया। 

510

इस जिम्मेदारी से वायरस को फैलने से रोका जा सका। हालांकि, कई ऐसे लोग हैं जो विएतनाम में संक्रमितों की संख्या पर यकीन नहीं कर रहे। 

610


कई लोगों का कहना है कि इस देश में कोरोना के मामले छिपाए जा रहे हैं। साथ ही लोग टेस्ट करवाने नहीं आ रहे। इस कारण अभी तक संक्रमितों की संख्या इतनी कम है। 

710

इस देश में फरवरी के पहले हफ्ते में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद 10 हजार की आबादी वाले एक गांव को पूरी तरह क्वारेंटाइन कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के अस्सी हजार लोगों को क्वारेंटाइन किया गया। इस वह से इन्फेक्शन के मामले ज्यादा नहीं बढ़ पाए। 
 

810

इस देश में कोई भी इंटरनेशनल फ्लाइट्स नहीं काम कर रही। साथ ही अप्रैल के पहले हफ्ते से यहां लॉकडाउन भी लगाया हां चुका है। 

910

लेकिन अब आखिरी में जब यहां ज्यादा मामले सामने नहीं आए और किसी की मौत भी नहीं हुई, तो इस देश में लॉकडाउन में छूट दे दी गई है। 

1010

मार्केट्स खुल गए हैं और लोग आराम से सड़कों पर घूम रहे हैं। लेकिन मास्क लगाकर। साथ ही सभी अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories