तलाक के बाद दोनों कंगाल हो गए। अभी प्रॉपर्टी के साथ दोनों के पास मात्र 5-5 लाख रुपए ही बचे हैं। इस तलाक के मामले में फाइनल सुनवाई देते हुए जज ने कहा कि ये मामला कई तौर पर मिसाल है। कैसे तलाक की जिद में संसाधनों की बर्बादी होती है, वो इस केस से साफ़ पता चलता है।