ये अजीबोगरीब मामला यूके से सामने आया। यहां रहने वाले 47 साल के एंड्रू लेविस अब चार साल जेल की सलाखों में रहेंगे। उनपर उनकी प्रेमिका के साथ रेप का आरोप है। दरअसल, दोनों सेक्स तो सहमति से करते थे लेकिन शख्स संबंध बनाने से ठीक पहले कंडोम में छेद कर देता था।