थाईलैंड के किंग महा वजीरालोंगकोर्न रानी सुथिदा पिछले साल मई में बैंकाक में हुए अपने विवाह समारोह में। थाईलैंड की परंपरा के अनुसार, वहां राजा को देवता का दर्जा हासिल है और उसके बराबर कोई नहीं बैठ सकता। सभी राजा के नीचे ही बैठते हैं, भले ही वह रानी ही क्यों न हों।