सिर्फ इस वजह से जिंदा मेंढक खा गया युवक, लोग बोले- कोरोना वायरस हो जाएगा

हटके डेस्क: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। चीन के वुहान में स्थित एक मीट मार्केट से शुरू हुए इस वायरस ने अब दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस कारण चीन में सांप, चमगादड़ जैसे जानवरों के मांस को बेचने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन फिर भी लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं। जहां कुछ मार्केट में अभी भी चोरी-छिपे इन जानवरों का मांस बिक रहा है, तो कुछ लोग जानते हुए भी ऐसे काम कर रहे हैं, जिससे वो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया, जहां एक युवक सरेआम जिंदा मेंढक खाता नजर आया। हालांकि, जांच में पता चला कि ये वीडियो पुराना है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 10:49 AM IST / Updated: Feb 19 2020, 05:40 PM IST
111
सिर्फ इस वजह से जिंदा मेंढक खा गया युवक, लोग बोले- कोरोना वायरस हो जाएगा
देखते ही देखते कोरोना वायरस ने दुनियभर में लगभग 76 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया के कई देशों में रहने वाले लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
211
बात अगर चीन की करें तो वहां स्थिति बेहद खराब है। सिर्फ चीन में ही 74 हजार लोग इससे प्रभावित हैं।
311
इन लोगों में से अभी तक चीन में दो हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। संक्रमण की भीषणता को देखते हुए चीनी सरकार ने वहां मेंढक से लेकर सांप और अन्य जानवरों के मांस की बिक्री पर रोक लगा दिया है।
411
लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चीनी युवक का वीडियो सामने आया। ये युवक वीडियो में जिंदा मेंढक खाता नजर आया।
511
दरअसल, चीन में ऐसा कहा जाता है कि मेंढक खाने से पुरुषों में यौन शक्ति बढ़ती है।
611
वीडियो में वो अपने दांतों से खींचकर मेंढक खा रहा था। उसे थोड़ी भी हिचकिचाहट नहीं हुई।
711
पता चला कि युवक अपनी सेक्स पावर बढ़ाने के लिए मेंढक खा रहा था। उसने पहले मेंढक के सिर में दांत गड़ाए फिर उसका दिमाग निकालकर खा गया।
811
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन सामने आए। कुछ लोगों ने इसे घिनौना बताया तो कुछ ने खतरनाक।
911
कुछ लोगों ने कहा कि इसे सेक्स पावर बढ़ने के बाद लड़की तो नहीं, कोरोना वायरस जरूर मिल जाएगा।
1011
जब वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि ये 2016 का वीडियो है। इसलिए इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है।
1111
आपको बता दें कि अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये वायरस कैसे फैला? लेकिन कहा जा रहा है कि इसे फैलाने में सांप और चमगादड़ जैसे जानवरों का हाथ है। इनके ही मांस को खाने से ये वायरस इंसानों में पहुंचा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos