एसी से आ रही थी आवाजें, खोलने पर दिखा खौफनाक मंजर

Published : Jul 12, 2019, 05:10 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 05:33 PM IST
एसी से आ रही थी आवाजें, खोलने पर दिखा खौफनाक मंजर

सार

थाईलैंड में एक शख्स के एसी से काफी आवाजें आ रही थी। पहले तो शख्स को लगा कि किसी खराबी के कारन ये आवाजें आ रही होंगी। लेकिन जब उसने एसी को खोलकर देखा तो उसमें से निकले कई सांप। 

थाईलैंड: गर्मियों में ज्यादातर लोग एसी की ठंडक में सोना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आपको पता चले कि आपके एसी के अंदर एक-दो नहीं, बल्कि कई सांपों ने डेरा डाला हुआ है तो?

थाईलैंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक शख्स के घर में लगे एसी से अचानक तेज आवाजें आने लगी। इस शख्स को जब एसी से अजीब तरह की आवाज सुनाई दी तो उसने खुद ही ढक्कन खोल कर देखने का फैसला किया। 

आवाजों को बंद करने के लिए उसने जैसे ही एसी को खोला, उसकी चीख निकल गई। दरअसल, उसके अंदर एक-दो नहीं, बल्कि कई सांप बैठे थे। 

पहले तो शख्स डर गया। लेकिन फिर हिम्मत कर उसने सारे सांपों को बाहर निकाला। लेकिन उसे भी पता नहीं चल पाया कि आखिर एसी के अंदर इतने सांप आए कैसे? 

पिछले दिनों थाईलैंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक घर से 45 सांप निकाले गए थे। शख्स ने इसका वीडियो भी शेयर किया था, जो वायरल हो गया था।   

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ