ऑफिस जाने से पहले शख्स ने टशन में लगाया हेडफोन, अचानक कान में घुसी खौफनाक चीज

हटके डेस्क: हम लोग आज के समय में इतने व्यस्त होते हैं कि सेफ्टी और सावधानी काफी कम ही बरतते हैं। अपनी बिजी लाइफ में फटाफट काम निपटाने के चक्कर में कई बार हम हड़बड़ी में भारी गलती कर बैठते हैं। क्या आप कभी जूते पहनने से पहले उसके अंदर चेक करते हैं कि कोई कीड़ा या दूसरा कोई जीव तो नहीं बैठा? शायद नहीं, हम अपनी ही धुन में चीजें करते जाते हैं। इसी का खामियाजा भुगतना पड़ा ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले औली हर्स्ट को। पर्थ में रहने वाले इस शख्स को पता ही नहीं था कि जिस हेडफोन को वो मस्ती के लिए कान में लगा रहा है, उसकी वजह से आगे उसे बेइंतहा दर्द झेलना पड़ सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 6:03 AM IST

17
ऑफिस जाने से पहले शख्स ने टशन में लगाया हेडफोन, अचानक कान में घुसी खौफनाक चीज

पर्थ में रहने वाले औली हर्स्ट ने अपने साथ हुई एक घटना लोगों के साथ शेयर की। औली को अपने हेडफोन के अंदर से एक बड़ी मकड़ी मिली। उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसी कोई घटना घटेगी। 

27

पेशे से प्लम्बर औली रोज की तरह अपने काम के लिए निकला था। रास्ते में टाइमपास के लिए उसने गाने सुनने का सोचा। इसके लिए उसने अपना हेडफोन कान में लगा लिया। 

37

थोड़ी देर बाद उसे अपने कान में गुदगुदी सी हुई। पहले उसे लगा कि ये उसका वहम है। लेकिन थोड़ी देर बाद उसे अपने कानों में कुछ चलता हुआ सा महसूस हुआ। 

47

उसने झट से अपना हेडफोन उतार कर फेंक दिया। इसने अपना कान चेक किया लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला। फिर औली ने हेडफोन को उठा कर झाड़ा। 

57

हेडफोन में उसे जो चीज नजर आई, उसने उसे हैरान कर दिया। उसके अंदर एक बड़ी हंट्समैन मकड़ी थी। ये मकड़ी शख्स के हेडफोन में छिपकर बैठी थी और उसके कानों में जाने की तैयारी में थी। 

67

उसने मकड़ी को भगाने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। वो हेडफोन से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं थी। इस घटना को शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इसपर काफी कमेंट किये। 

77

एक यूजर ने लिखा कि वो जब भी अपने जूते पहनता है तो उसे जरूर झाड़ लेता है। ये काफी जरुरी है। वरना ऐसी घटना होगी ही। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अब वो हेडफोन लगाने से पहले उसे 100 बार चेक करेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos