खाली पेट रहकर करता था पुलिस भर्ती की तैयारी, वर्दी पहनते ही लेट गया पिता के पैरों में

अच्छे करियर के लिए कुछ लोग काफी संघर्ष करते हैं और किसी भी सूरत में हार नहीं मानते। ऐसे लोग कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपने आत्मविश्वास और लगन से सफलता हासिल कर ही लेते हैं। इंडोनेशिया के सेंट्रल सुलेवासी के रहने वाले 19 साल के नवजवान मोहम्मद रिस्की सापुत्रा की कहानी कुछ ऐसी ही है। उसके पिता स्ट्रीट फूड बेचने का काम करते हैं। मोहम्मद की मां का कहना है कि उनका सबसे छोटा बेटा शुरू से ही पुलिस में भर्ती होना चाहता था। लेकिन गरीबी के काऱण हम उसे इसकी तैयारी करने की सुविधा नहीं मुहैया करा सकते थे। मोहम्मद की मां ने कहा कि वे लोग गरीब हैं। उनके पति स्ट्रीट फूड बेचते हैं और परिवार की आमदनी का यही एकमात्र जरिया है। लेकिन फिर भी उनके बेटे ने हर हाल में पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी करने की ठान ली। कई बार तो वह भूखा ही रह जाता था। आखिरकार, उसकी मेहनत रंग लाई और उसका सिलेक्शन हो गया। अभी मोहम्मद सापुत्रा पालु के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनी है। मार्च में उसकी नियुक्ति हो जाएगी। उसकी मां ने कहा कि तब हम उसके लिए नए कपड़े खरीदेंगे। मोहम्मद को पुलिस में नियुक्ति की जैसे ही जानकारी मिली, वह खुशी से भाव-विभोर हो गया और आशीर्वाद लेने के लिए सड़क पर ही अपने पिता के पैरों पर गिर गया। देखें इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 6:56 AM IST / Updated: Feb 22 2020, 06:31 PM IST
15
खाली पेट रहकर करता था पुलिस भर्ती की तैयारी, वर्दी पहनते ही लेट गया पिता के पैरों में
मोहम्मद सापुत्रा की मां घरेलू काम करती हुई। उसने अपने बेटे के संघर्ष के बारे में बताया।
25
मोहम्मद सापुत्रा के पिता अपनी स्ट्रीट फूड की दुकान पर।
35
मोहम्मद सापुत्रा के पिता की स्ट्रीट फूड की दुकान पर इक्के-दुक्के कस्टमर दिखाई पड़ रहे हैं।
45
वहां के मार्केट में कभी कोई मेहनत-मजदूरी करने वाला भारतीय भी दिख जाता है।
55
मोहम्मद सापुत्रा ने पुलिस की ट्रेनिंग के लिए जब पहली बार वर्दी पहनी तो बहुत भावुक हो गया और दूसरे पुलिसकर्मियों के सामने ही अपने पिता के पैरों पर गिर पड़ा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos