हटके डेस्क: पिछले साल चीन में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था। इसके बाद चीन ने इस और ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा हुआ कि इस वायरस ने आज पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। अभी तक कोरोना वायरस के कारण दुनिया में लगभग 4 लाख लोग संक्रमित हैं। वहीं 16 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है। चीन के बाद इस वायरस ने इटली और अब स्पेन पर कहर बरपाना शुरू किया है। भारत पर भी इस वायरस की नजर पड़ चुकी है। भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 500 पार कर है। इस बीच चीन से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो होश उड़ाने वाली है। चीन में अब कोरोना वायरस के बाद हंटा वायरस का मामला सामने आया है। ये वायरस इंसानों में चूहों से फैलता है।