Published : Mar 24, 2020, 01:41 PM ISTUpdated : Mar 24, 2020, 04:46 PM IST
हटके डेस्क। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। 23 मार्च तक दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 81 हजार से ज्यादा थी। वहीं, मरने वालों की संख्या 16 हजार 558 रिकॉर्ड की गई। शुरुआत में जब ये वायरस सामने आया, तब चीन सहित दुनिया के कई देशों ने इसे बड़े हलके में लिया। इसे लेकर कुछ ऐसी गलतियां की गईं कि जिनसे यह वायरस फैलता चला गया। इन गलतियों में कोरोना वायरस के लक्षणों की पहचान करने में देर करना, लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाना, बड़े आयोजनों पर रोक नहीं लगाना, मस्जिदों और चर्चों में लोगों की भीड़ जमा होने देना, क्वारेन्टाइन में ढीला-ढाला रवैया बरतना, लोगों को सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक नहीं करना, जरूरी कम्युनिकेशन समय पर नहीं कर पाना, विदेशी यात्राओं पर रोक नहीं लगाना, होटलों और रेस्तरांओं में पार्टियों के आयोजन होने देना, लॉकडाउन घोषित करने में देर करना आदि शामिल हैं। अगर समय पर इस वायरस से होने वाले खतरे को समझ कर जरूरी कदम उठाए जाते तो हो सकता है, इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए इन गलतियों से सीख लेते हुए उचित कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो अंजाम भयानक होगा। तस्वीरों में देखें दुनिया के कई देशों में कोरोना से कैसे हालात पैदा हुए।