कोरोना को लेकर दुनिया ने की ये 10 बड़ी गलती, भारत ने नहीं लिया सबक तो भयानक होगा अंजाम

हटके डेस्क। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। 23 मार्च तक दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 81 हजार से ज्यादा थी। वहीं, मरने वालों की संख्या 16 हजार 558 रिकॉर्ड की गई। शुरुआत में जब ये वायरस सामने आया, तब चीन सहित दुनिया के कई देशों ने इसे बड़े हलके में लिया। इसे लेकर कुछ ऐसी गलतियां की गईं कि जिनसे यह वायरस फैलता चला गया। इन गलतियों में कोरोना वायरस के लक्षणों की पहचान करने में देर करना, लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाना, बड़े आयोजनों पर रोक नहीं लगाना, मस्जिदों और चर्चों में लोगों की भीड़ जमा होने देना, क्वारेन्टाइन में ढीला-ढाला रवैया बरतना, लोगों को सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए जागरूक नहीं करना, जरूरी कम्युनिकेशन समय पर नहीं कर पाना, विदेशी यात्राओं पर रोक नहीं लगाना, होटलों और रेस्तरांओं में पार्टियों के आयोजन होने देना, लॉकडाउन घोषित करने में देर करना आदि शामिल हैं। अगर समय पर इस वायरस से होने वाले खतरे को समझ कर जरूरी कदम उठाए जाते तो हो सकता है, इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता। भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए इन गलतियों से सीख लेते हुए उचित कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो अंजाम भयानक होगा। तस्वीरों में देखें दुनिया के कई देशों में कोरोना से कैसे हालात पैदा हुए।  

 

Manoj Jha | Published : Mar 24, 2020 8:08 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:46 PM IST

110
कोरोना को लेकर दुनिया ने की ये 10 बड़ी गलती, भारत ने नहीं लिया सबक तो भयानक होगा अंजाम
कोरोना वायरस फैलने के बावजूद पेरिस में सीन नदी के किनारे मौज-मस्ती करते लोग।
210
अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस में सेंट पैट्रिक्स डे पर जुटे लोग। इन्होंने किसी तरह के सुरक्षा उपाय नहीं किए।
310
नॉर्दर्न कैलिफोर्निया के बैकवैली हॉस्पिटल में कोरोना से पीड़ित मरीजों की जांच और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
410
साउथ कोरिया के सैनिक देगुउ सिटी में प्रोटेक्टिव वियर और मास्क में एक सड़क से गुजरते हुए। इन पर कोरोना पीड़ित लोगों की देखभाल की जिम्मेदारी है।
510
अमेरिका के सिएटल में एयरपोर्ट पर मास्क पहने सुरक्षाकर्मी और हेल्थ वर्कर्स।
610
न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस का संक्रमण सामने आने के बाद भी इक्के-दुक्के लोग ही मास्क लगाए दिख रहे हैं।
710
अमेरिका के लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मास्क लगाए जा रहा एक कपल।
810
कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली में फैला है। वहां सेना ने मोर्चा संभाल लिया है।
910
साउथ कोरिया के सियोल में हेल्थ वर्कर्स प्रोटेक्टिव गीयर में एंटी-सेप्टिक का छिड़काव करते हुए।
1010
इटली के लोम्बार्डी में ट्रेन पैसेंजर्स की जांच की जा रही है। इटली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos