सनकी ने प्रेमिका को बेदर्दी से मारा, लाश देख कहा, मैंने कहा था मुझे मार डालो, नहीं कर पाई बेचारी

Published : Feb 12, 2020, 03:10 PM IST

मेक्सिको: पूरी दुनिया अभी वैलेंटाइन्स वीक मना रही है। इस बीच मेक्सिको से एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे सबकी रूह कांप गई। यहां रहने वाले एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। सनकी ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड को मारा, फिर उसकी चमड़ी उधेड़ दी। इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा, तो लड़की का पेट फाड़ उसकी आंत टॉयलेट में फ्लश कर दी।  

PREV
18
सनकी ने प्रेमिका को बेदर्दी से मारा, लाश देख कहा, मैंने कहा था मुझे मार डालो, नहीं कर पाई बेचारी
46 साल के एरिक रॉबलेडो को 25 साल की इंग्रिड एस्केमिला को जान से मारने के आरोप में अरेस्ट किया गया। दोनों बीचे कुछ समय से रिलेशन में थे।
28
किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद एरिक ने पहले अपनी प्रेमिका को चाकू थमाया। इसके बाद उसने लड़की से उसे मार डालने को कहा।
38
एरिक ने कहा कि अगर वो जिंदा रहा तो वो उसे नहीं छोड़ेगा। इसके बाद इंग्रिड ने एरिक के गर्दन पर तीन बार चाक़ू से वार किया। लेकिन वो मरा नहीं।
48
इसके बाद एरिक ने चाकू लड़की के हाथ से ले लिया और उसके मार डाला। इंग्रिड को मारकर उसने उसकी बॉडी से स्किन हटा दी।
58
इसके बाद भी जब हैवान का मन नहीं भरा तो उसने लड़की का पेट फाड़ा और अंदर से उसकी आंत निकाल कर टॉयलेट में फ्लश कर दिया।
68
प्रेमिका को मारने के बाद जब एरिक अपार्टमेंट से बाहर निकला तो उसके पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
78
एरिक के बयान के आधार पर पुलिस ने फ़्लैट से लड़की की लाश बरामद की।
88
जब एरिक से ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वो किसी को नहीं बताना चाहता कि उसने इंग्रिड को क्यों मारा? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Recommended Stories