केक समझ शख्स ने Amazon से ऑर्डर किए उपले, गाय का गोबर खाने के बाद रिव्यू में बताया कैसा था टेस्ट

हटके डेस्क: ऑनलाइन शॉपिंग के कई फायदे होते हैं। एक तो आपको घर बैठे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी हो जाती है। दूसरा अगर आप ऑनलाइन कोई सामान खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो जिन्होंने प्रोडक्ट को पहले ख़रीदा है, उनके रिव्यू पढ़कर अंदाजा लगा लिया जाता है कि प्रोडक्ट कैसा है? लेकिन कई बार रिव्यू में लिखी बातें आपको हैरान भी कर देती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर एक शख्स ने गाय के गोबर के उपले को केक समझकर खरीद लिया। हद तो ये हो गई कि इस शख्स ने ना सिर्फ उपले खाए, बल्कि इसका टेस्ट भी रिव्यू में लिख डाला। नहीं भाया 'केक' का स्वाद... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 4:51 AM IST
17
केक समझ शख्स ने Amazon से ऑर्डर किए उपले, गाय का गोबर खाने के बाद रिव्यू में बताया कैसा था टेस्ट

सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा गाय के गोबर से बने उपले के टेस्ट का रिव्यू वायरल हो रहा है। शख्स ने उपले को खाया और दुनिया को बताया कि इसका कैसा टेस्ट है?

27

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस रिव्यू को सबसे पहले पढ़ा था। उन्हें ऑनलाइन उपले खरीदने थे।  इसलिए उन्होंने अमेजॉन पर लोग इन किया।

37

उन्होंने अमेज़ॉन पर जब उपला खरीदने से पहले उसका रिव्यू पढ़ा तो एक कमेंट ने उनका ध्यान खींचा।  इस रिव्यू में उपले का टेस्ट लिखा हुआ था। शख्स ने लिखा कि उसे उपले का टेस्ट पसंद नहीं आया। 
 

47

इस शख्स ने उपले को केक समझ करा ऑर्डर कर दिया था। साथ ही जब उपला डिलीवर हुआ, तो शख्स ने उसे बाकायदा खा भी लिया। इसका टेस्ट बताते हुए उसने लिखा कि ऐसा लग रहा था जैसे वो घास खा रहा है। 

57

साथ ही उसने उपला बनाने वाली कंपनी से कहा कि इसे थोड़ा नर्म बनाया करें। मेरा वाला केक काफी ड्राई था। उसे इसका टेस्ट कीचड जैसा लगा। साथ ही स्वाद में ये काफी फीका था।  

67

इस कमेंट को पढ़ने के बाद संजय अरोड़ा ने इसका स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जहाँ से ये वायरल हो गया। स्क्रीशॉट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया- ये है मेरा भारत, मैं अपने भारत से प्यार करता हूं। 

77

लोग इस कमेंट को पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। लोगों ने इस शख्स को दुनिया का सबसे बड़ा बेवक़ूफ़ ही घोषित कर दिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos