घर के पीछे छत डालने के लिए नीले ड्रम में भर रखा था सीमेंट, जैसे ही हटाया कवर, चीख पड़े लोग

Published : Mar 09, 2020, 12:22 PM IST

हटके डेस्क: भाई-भाई में प्यार और तकरार के कई मामले आपने देखे-सुने होंगे। लेकिन ऐसे भी कुछ मामले सामने आते हैं,  जहां छोटी सी बात पर काफी बड़े कदम उठा लिए जाते हैं। मलेशिया से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। 8 मार्च को काम्पुंग पडांग हासन में एक घर के पीछे रखी सीमेंट के ड्रम से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इसके पीछे की कहानी ने लोगों को हैरान कर दिया। 

PREV
18
घर के पीछे छत डालने के लिए नीले ड्रम में भर रखा था सीमेंट, जैसे ही हटाया कवर, चीख पड़े लोग
8 मार्च की सुबह इलाके में अंडर कंस्ट्रक्शन घर के पीछे रखे नीले रंग के ड्रम ने सनसनी फैला दी।
28
जब घर की छत डालने के वहां मजदूर पहुंचे तो उन्होंने ड्रम निकाला। ड्रम एक कपड़े से ढंका हुआ था।
38
ड्रम के अंदर से वहां रहने वाले 34 साल के एक शख्स की बॉडी मिली। लाश देखते ही तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई।
48
पुलिस ने मौके पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद जांच शुरू की।
58
कुछ ही समय में पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया। शख्स की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी।
68
6 मार्च को दोनों भाइयों में किसी बात रही थी। इस बीच आरोपी ने तेजधार हथियार से अपने बड़े भाई का गला काट दिया। इसके बाद उसने बॉडी को छिपाने के लिए ड्रम में छिपा दिया।
78
आरोपी इसके बाद ड्रम को नदी में बहाना चाहता था। लेकिन उससे पहले ही मामले का खुलासा हो गया।
88
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। उस पर पीनल कोड सेक्शन 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Recommended Stories