Published : Sep 02, 2020, 02:40 PM ISTUpdated : Sep 02, 2020, 02:44 PM IST
हटके डेस्क: अगर आपसे कोई पूछे कि दुनिया में सबसे ज्यादा सुकून किस चीज में मिलती है, तो आपको बाथरूम का ख्याल जरूर आ जाएगा। ये एक ऐसी जगह है जहां हर तरह का प्रेशर रिलीज किया जा सकता है। लोग अपनी सारी टेंशन्स इस प्रेशर के साथ भूल जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे हादसे होते हैं जो सुकून की जगह जिंदगी भर का दर्द दे जाते हैं। चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ टॉयलेट में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके बाद उसके बॉडी पार्ट में एक दो नहीं, पूरे 20 टांके लगाने पड़े। शख्स का कहना है कि वो जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठा वैसे ही धमाके के साथ टंकी उड़ गई। अब उसे अपने इलाज के साथ होटल वालों के बाथरूम के डैमेज का भी भुगतान करना पड़ रहा है, जो गलत है। उसने होटल वालों पर पैसे चुकाने को कहा है लेकिन होटल वालों ने उलटा शख्स पर ही आरोप लगाया है। आइये आपको बताते हैं पूरा मामला...
मामला चीन से सामने आया है। यहां के शांक्सी में रहने वाले एक शख्स ने 25 अगस्त को ताइयुआन में एक होटल में चेक इन किया। वहां उसके साथ हादसा हुआ।
27
शख्स की पहचान मिस्टर ली के रूप में हुई। वहां जैसे ही फ्रेश होने के लिए शख्स टॉयलेट सीट पर बैठा वैसे ही टंकी में धमाका हो गया।
37
इसमें मिस्टर ली की बॉडी फट गई। डॉक्टर्स को उसके इलाज के दौरान 20 टांके लगाए गए। शख्स को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया था।
47
हादसे के बाद होटल वालों ने शुरुआत में तो उसके इलाज का खर्चा उठाने की बात कही थी। लेकिन फिर अचानक ही उन्होंने शख्स पर ही इस हादसे का आरोप लगा दिया।
57
होटल का कहना है कि शख्स टॉयलेट सीट के ऊपर इंडियन स्टाइल में बैठा था। इस कारण ही ये हादसा हुआ। ऐसे में अब शख्स को होटल को जुर्माना देना होगा।
67
हादसे के बाद शख्स को बैठने में भी तकलीफ हो रही है। वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। उसमें कुल 20 टांके लगाए गए। जबकि अब उसके ऊपर अस्पताल के बिल के साथ होटल का भी जुर्माना है।
77
होटल वालों का कहना है कि पहले उनको लगा की ये उनकी गलती थी। लेकिन जब उन्होंने टॉयलेट में चेक किया तो पाया कि उसके ऊपर चप्पल के निशान थे। इसके बाद समझ आया कि गलती शख्स की थी।