खौफनाक: कब्रिस्तान में कम पड़ गई लाशों की जगह, एक कमरे में सड़ती मिली कई डेड बॉडीज, बदन पर नहीं थे कपड़े

हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस भयंकर तबाही मचा रहा है। दुनिया भर में अब तक इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इससे वहां 63,861 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख 95 हजार, 210 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा 23 हजार से ऊपर पहुंच गया है। हालात ये हैं कि वहां कब्रिस्तानों में लाशों के लिए जगह कम पड़ गई है। वहां के कुछ फ्यूनरल होम में कोरोना मरीजों की लाशों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने की खबरें आई हैं। ब्रूकलिन के एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। यहां लाशें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं। जहां उन्हे ताबूत में रखा जाना चाहिए था, उन पर कोई चादर तक नहीं डाली गई  है। लाशें फर्श पर बिखरी पड़ी हैं। कई लाशें सड़ने लगी हैं और उनसे बदबू आ रही है, लेकिन फ्यूनरल होम के मालिक लालच में इन लाशों को जगह नहीं होने पर भी लेने से मना नहीं करते। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रूकलिन के एक फ्यूनरल होम के बाहर बने यू-हॉल्स में पुलिस ने जांच में पाया कि लाशों को एक ऊपर एक रखा गया है और उन्हें ढंका तक नहीं गया है। फ्यूनरल होम की तस्वीरें ज्वेक्वे क्लार्क ने ली। वे अपनी फैमिली के साथ ग्रैंड मदर की डेथ पर शोक जताने के लिए यहां आए हुए थे। बहरहाल, दिल को दहला देने वाली इन तस्वीरों के आने के बाद फ्यूनरल होम का लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन इसके संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फ्यूनरल होम में 100 से ज्यादा लाशें खराब हालत में पाई गई थीं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।

Asianet News Hindi | Published : May 2, 2020 7:35 AM IST / Updated: May 02 2020, 09:36 PM IST

112
खौफनाक: कब्रिस्तान में कम पड़ गई लाशों की जगह, एक कमरे में सड़ती मिली कई डेड बॉडीज, बदन पर नहीं थे कपड़े

ब्रूकलिन के एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर लाशें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं।

212

एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर रखी गईं ज्यादातर लाशें सड़ने लगी हैं और उनसे बदबू आ रही है। ये लाशें कोरोना मरीजों की हैं। जगह नहीं होने पर भी लाशों को रख कर फ्यूनरल होम के मालिक इस महामारी में भी पैसा कमाना चाहते हैं। मृतकों को प्रति उनके मन में जरा भी सम्मान नहीं है।  

312

फ्यूनरल होम का डायरेक्टर एंड्रयु क्लेक्ली मृतकों को रिश्तेदारों से बात करता दिखाई पड़ रहा है। इसके फ्यूनरल होम में ही लाशें बहुत बुरी हालत में पाई गईं।

412

मृतकों के रिलेटिव्स फ्यूनरल होम के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनमें लाशों को ठीक से नहीं दफनाए जाने पर गुस्सा है।

512

ब्रूकलिन के फ्यूनरल होम का एंड्रयु क्लेक्ली अपने घर के बाहर खड़ा है। मीडिया में उसके फ्यूनरल होम में लाशों की दुर्दशा से जुड़ी खबरें और तस्वीरें आने से वह परेशान दिख रहा है।

612

लोगों का गुस्सा भड़कने के बाद फ्यूनरल होम के इम्प्लॉई लाशों को रेफ्रिजरेटर की सुविधा वाले ट्रकों में रख रहे हैं। 

712

जब लाशों को ठीक से नहीं रखने की खबर फैली तो उनके रिश्तेदार फ्यूनरल होम के आगे जमा हो गए। वे अपने अपने अपने लोगों की लाशों को वापस मांग रहे थे। 

812

फ्यूनरल होम के पास जमा हुए मृतकों के रिश्तेदार। शवों को ठीक से नहीं रखने के कारण ये गुस्से में हैं और फ्यूनरल होम के संचालक पर कार्रवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं। 

912

फ्यूनरल होम के बाहर एक मृतक का रिश्तेदार शोक में डूबा है। इन लोगों को क्या पता था कि फ्यूनरल होम वाले शवों का अंतिम संस्कार ठीक नहीं करेंगे और सड़ने के लिए छोड़ देंगे। 

1012

हैजमेट प्रोटेक्टिव सूट पहने लोग एक फ्यूनरल होम से स्ट्रेचर पर मृतकों को वापस वाहन के जरिए ले जाने को तैयार हैं। ब्रुकलिन के फ्यूनरल होम में लाशों के साथ किए गए बुरे बर्ताव की वजह से लोगों में काफी गुस्सा है। 

1112

तमिशा कोविंगटन नाम की इस महिला ने कहा कि उसने अपनी मां की डेड बॉडी को यू-हॉल (U-Haul) ट्रक में रखने के लिए 15,000 डॉलर (करीब 11,31,142 रुपए) दिए थे। उनकी डेथ हार्ट अटैक से हुई थी, साथ ही वो कोरोना वायरस से भी संक्रमित थीं। 

1212

पुलिस ने ट्रकों में जो डेड बॉडीज पाई, उनकी हालत बहुत खराब थी। कई लाशें काफी हद तक सड़ चुकी थीं और उनसे बदबू आने लगी थी। अब उन्हें रेफ्रिजरेटेड ट्रकों में लोड किया जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos