हटके डेस्क। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस भयंकर तबाही मचा रहा है। दुनिया भर में अब तक इसके 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 2.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस ने अमेरिका में सबसे ज्यादा कहर बरपाया है। इससे वहां 63,861 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लाख 95 हजार, 210 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है। न्यूयॉर्क में मौतों का आंकड़ा 23 हजार से ऊपर पहुंच गया है। हालात ये हैं कि वहां कब्रिस्तानों में लाशों के लिए जगह कम पड़ गई है। वहां के कुछ फ्यूनरल होम में कोरोना मरीजों की लाशों के साथ बुरा बर्ताव किए जाने की खबरें आई हैं। ब्रूकलिन के एंड्रयु क्लेक्ली फ्यूनरल होम के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद खौफनाक हैं। यहां लाशें एक के ऊपर एक रखी हुई हैं। जहां उन्हे ताबूत में रखा जाना चाहिए था, उन पर कोई चादर तक नहीं डाली गई है। लाशें फर्श पर बिखरी पड़ी हैं। कई लाशें सड़ने लगी हैं और उनसे बदबू आ रही है, लेकिन फ्यूनरल होम के मालिक लालच में इन लाशों को जगह नहीं होने पर भी लेने से मना नहीं करते। इस हफ्ते की शुरुआत में ब्रूकलिन के एक फ्यूनरल होम के बाहर बने यू-हॉल्स में पुलिस ने जांच में पाया कि लाशों को एक ऊपर एक रखा गया है और उन्हें ढंका तक नहीं गया है। फ्यूनरल होम की तस्वीरें ज्वेक्वे क्लार्क ने ली। वे अपनी फैमिली के साथ ग्रैंड मदर की डेथ पर शोक जताने के लिए यहां आए हुए थे। बहरहाल, दिल को दहला देने वाली इन तस्वीरों के आने के बाद फ्यूनरल होम का लाइसेंस पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन इसके संचालक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फ्यूनरल होम में 100 से ज्यादा लाशें खराब हालत में पाई गई थीं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।