शादी के कई साल बाद तक बच्चे का इंतजार करता रहा कपल, डॉक्टर ने पूछा कैसी है सेक्स लाइफ तो बोले- वो क्या होता है

Published : Jun 15, 2020, 11:38 AM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 04:24 PM IST

हटके डेस्क: अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ भारत में सेक्स एजुकेशन की कमी है, तो आप गलत हैं। दुनिया के ऐसे कई पेरेंट्स हैं, जिन्हें ये बात पता ही नहीं है कि सेक्स एजुकेशन एक बच्चे की जिंदगी में कितना अहम रोल प्ले करते हैं। सेक्स एजुकेशन की कमी के कारण बच्चों को भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में न्यूयॉर्क की एक नर्स ने एक किताब लिखी। इस किताब में उसने अपने मेडिकल लाइफ के 40 सालों के एक्सपीरियंस को शेयर किया। किताब में नर्स ने कुछ ऐसे खुलासे किये, जो वाकई हैरान करने वाले हैं। इन्हें जानकर आपको हंसी भी आएगी साथ ही सेक्स एजुकेशन क्यों जरुरी है, ये भी समझ आएगा। 

PREV
18
शादी के कई साल बाद तक बच्चे का इंतजार करता रहा कपल, डॉक्टर ने पूछा कैसी है सेक्स लाइफ तो बोले- वो क्या होता है

59 साल की रेचल हैरसन बीते 40 साल से न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में नर्स का काम कर रही है। अब उन्होंने अपनी एक किताब लिखी है, जिसका नाम है- हैंडल विथ केयर। 

28

इस किताब में रेचल ने बीते 40 साल के मेडिकल लाइफ के एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किये। इसमें उन्होंने ऐसे कई किस्से बताए, जो हैरान करने वाले हैं।  

38

अपनी नई किताब के बारे में बताते हुए रेचल ने कहा कि एक मामला जो उन्हें पूरी जिंदगी याद रहेगा। उनके कॉन्टेक्ट में एक कपल आया था। कपल की शादी को काफी समय हो गया था, लेकिन दोनों के बच्चे नहीं हो रहे थे। 

48

नर्स ने इस बारे में किताब में लिखा कि कपल की मेडिकल रिपोर्ट्स भी नॉर्मल थी। बावजूद इसके उनका बच्चा नहीं हो रहा था। 

58

जब रेचल ने कपल से उनके सेक्स लाइफ की बात की, तो हैरान रह गई। दरअसल, कपल को पता ही नहीं था कि शादी के बाद सेक्स करना होता है। इसके बाद ही बच्चे होते हैं। 

68

रेचल ने किताब में लिखा कि बचपन से इस कपल को कहानियों में परी द्वार गोद में बच्चा छोड़ कर जाने की बात कही गई थी। कपल से किसी ने सेक्स के बारे में डिस्कस ही नहीं किया था। 
 

78

ऐसे में जब दोनों की शादी हुई, तो दिनों को पता ही नहीं था कि  शादी के बाद सेक्स करना होगा। तब बच्चे होंगे। कपल ने अपने इलाज में लाखों खर्च कर दिए लेकिन फिर भी बच्चा नहीं हुआ। 

88

नर्स ने बताया कि इस  घटना के बाद समझ आया कि सेक्स एजुकेशन कितना जरुरी है। नर्स ने कपल को सेक्स की जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें फिजिकल रिलेशन के बारे में पता चला। 

Recommended Stories