हटके डेस्क: अगर आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ भारत में सेक्स एजुकेशन की कमी है, तो आप गलत हैं। दुनिया के ऐसे कई पेरेंट्स हैं, जिन्हें ये बात पता ही नहीं है कि सेक्स एजुकेशन एक बच्चे की जिंदगी में कितना अहम रोल प्ले करते हैं। सेक्स एजुकेशन की कमी के कारण बच्चों को भविष्य में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में न्यूयॉर्क की एक नर्स ने एक किताब लिखी। इस किताब में उसने अपने मेडिकल लाइफ के 40 सालों के एक्सपीरियंस को शेयर किया। किताब में नर्स ने कुछ ऐसे खुलासे किये, जो वाकई हैरान करने वाले हैं। इन्हें जानकर आपको हंसी भी आएगी साथ ही सेक्स एजुकेशन क्यों जरुरी है, ये भी समझ आएगा।