Moderna कोरोना वैक्सीन लेने से हो रहा है Reaction, 11 दिन बाद हाथों में दिख रहे हैं ऐसे निशान

हटके डेस्क: 2020 में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई। इस वायरस ने दुनिया को लॉकडाउन तक झेलने को मजबूर कर दिया। साल 2021 में आखिरकार इस वायरस का तोड़ ढूंढे जाने का दावा करते हुए कई वैक्सीन सामने आए। भारत में भी अब वैक्सीनेशन तेज कर दी गई है। कोरोना से बचाव का दावा करने वाले Moderna के इंजेक्शन भी कई देशों में दिए जा रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन की तस्वीरें भी तेजी से शेयर की जाने लगी है। कई लोगों ने शिकायत की है कि वैक्सीन लेने के बाद उनके हाथों पर चकते पड़ गए हैं। नहीं लेना चाह रहे वैक्सीन का दूसरा डोज... 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 8:49 AM
16
Moderna कोरोना वैक्सीन लेने से हो रहा है Reaction, 11 दिन बाद हाथों में दिख रहे हैं ऐसे निशान

Moderna का इंजेक्शन लेने के बाद स्किन में रिएक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें वैक्सीन लेने के एक हफ्ते बाद लोगों के हाथों में कई तरह के निशान दिख रहे हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने इसे लेकर डरने को नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि ये निशान जल्द चले जाएंगे। 
 

26

Moderna कोविड 19 इंजेक्शन लेने के बाद कई लोगों के हाथों में 11 दिनों तक रैशेज दिखाई दे रहे हैं। अमेरिका के स्किन डॉक्टर्स ने इसे लेकर एक आर्टिकल भी पब्लिश किया है। इसमें उन्होंने स्किन रिएक्शन के ऐसे 12 मामलों का जिक्र किया है। 

36

आर्टिकल में लिखा गया कि ड्रग से रिएक्शन के कारण लोगों के हाथों  में ऐसे निशान हो रहे हैं। 11 डॉक्टर्स की टीम ने इन 12 पेशेंट्स को स्टडी किया। उन्होंने बताया कि इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है। इन  लोगों को डॉक्टर्स ने वैक्सीन का सेकंड डोज लेने को भी कहा। 

46

सेकंड डोज लेने के बाद इन मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई। पहले डोज के बाद इसके ड्रग का रिएक्शन ही बॉडी में रैशेस की तरह नजर आ रहा है। लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है। 
 

56

हालांकि, इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग अब Moderna कोविड 19 इंजेक्शन लेने से डर  रहे हैं। डॉक्टर्स के दावे के बावजूद कि ये निशान एंटीबायोटिक से ठीक किये जा सकते हैं, लोग अब इस वैक्सीन से दूर ही रहना पसंद कर रहे हैं। 

66

भारत में अभी Moderna कोविड 19 इंजेक्शन लोगों को नहीं दिया जा रहा है। अभी यहां ऑक्सफ़ोर्ड और कोवाक्सिन ही लोगों को दिया जा रहा है। इन दो इंजेक्शंस को लेकर अभी तक भारत में कोई नेगेटिव फीडबैक नहीं आया है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos