हटके डेस्क : मच्छर का काटना (mosquito bite) यूं तो हम सबको बहुत आम लगता है। रोजाना हमें कम से कम एक बार तो मच्छर काट ही लेता है। डेंगू या मलेरिया के मच्छर के अलावा अगर हमें कोई सामान्य मच्छर काटता है तो थोड़ी देर खुजली होने के बाद वह ठीक हो जाता है। लेकिन कंबोडिया (Cambodia)के रहने वाले इस युवक के साथ मच्छरों के काटने के बाद जो हुआ वो हम सोच भी नहीं सकते। 27 साल को बोंग थेट को कई साल पहले पैर में मच्छर ने काटा था। पहले तो उसे ये सामान्य लगा लेकिन कुछ समय बाद उसका पैर सूज के हाथी के पैर जितना बड़ा हो गया। सालों से वह इस परेशानी से जूझ रहा है, पर अब तक इसका इलाज उसे नहीं मिल सका।