Published : Aug 28, 2020, 10:13 AM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 11:55 AM IST
हटके डेस्क: आज के जमाने में हम लोगों में से ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। ना सिर्फ फेसबुक बल्कि कई प्लेटफॉर्म्स के जरिये हम आपस में जुड़े रहते हैं। अगर हम तस्वीरें शेयर करते हैं, तो उसे कई तरह से एडिट कर, उसमें फिल्टर्स लगा कर शेयर करते हैं। लेकिन कुछ लोगों की एडिटिंग लेवल देख समझ में नहीं आता कि उनकी क्रिएटिविटी की दाद दें या बेवकूफी पर हंसें। जल्द ही आईपीएल शुरू होने जा रहे है। कोरोना के बीच शुरू होने वाले आईपीएल को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिकेट की दुनिया से कुछ ऐसी फोटोज वायरल हो रही है, जिन्हें देख एडिटिंग से शायद आपका भरोसा उठ जाएगा। इनमें से ज्यादातर तस्वीरें यूट्यूब पर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए बनाए गए हैं। क्रिकेट की दुनिया की ऐसी फोटोज देख आप भी सदमे में चले जाएंगे।