हटके डेस्क: जिंदगी और मौत के बीच की रेखा काफी बारीक होती है। पलभर में सांस लेती जिंदगी बेजान हो जाती है। मौत के ये पल काफी वीभत्स होते हैं। लेकिन भगवान ने पर्यावरण को कुछ इस तरह बनाया है कि यहां जिंदगी और मौत के बीच सामंजस्य बनाने के लिए फ़ूड साइकिल बनाया गया है। एक जीव जिन्दा रहने के लिए दूसरे को मारकर खा जाता है। साउथ अफ्रीका के ग्रेटर क्रुगर पार्क में टांडा तुला सफारी कैंप में एक फोटोग्राफर ने शिकार की ऐसी तस्वीरें खींची है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। इन तस्वीरों में एक शेर हाइना का शिकार करता नजर आ रहा है। फोटोग्राफर ने बड़ी खूबसूरती से शिकार के इन लम्हों को कैमरे में कैद किया है। तस्वीरों में मौत को इतने नजदीक से देखने के बाद लोग फोटोग्राफर की काफी तारीफ कर रहे हैं...