आज से पहले इतनी नजदीक से नहीं देखी होगी मौत, 6 तस्वीरों में देखें सेकंड-दर-सेकंड कैसे उड़े शिकार के चीथड़े

हटके डेस्क: जिंदगी और मौत के बीच की रेखा काफी बारीक होती है। पलभर में सांस लेती जिंदगी बेजान हो जाती है। मौत के ये पल काफी वीभत्स होते हैं। लेकिन भगवान ने पर्यावरण को कुछ इस तरह बनाया है कि यहां जिंदगी और मौत के बीच सामंजस्य बनाने के लिए फ़ूड साइकिल बनाया गया है। एक जीव जिन्दा रहने के लिए दूसरे को मारकर खा जाता है। साउथ अफ्रीका के ग्रेटर क्रुगर पार्क में टांडा तुला सफारी कैंप में एक फोटोग्राफर ने शिकार की ऐसी तस्वीरें खींची है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। इन तस्वीरों में एक शेर हाइना का शिकार करता नजर आ रहा है। फोटोग्राफर ने बड़ी खूबसूरती से शिकार के इन लम्हों को कैमरे में कैद किया है।  तस्वीरों में मौत को इतने नजदीक से देखने के बाद लोग फोटोग्राफर की काफी तारीफ कर रहे हैं... 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2020 10:35 AM / Updated: Jul 07 2020, 12:57 PM IST
17
आज से पहले इतनी नजदीक से नहीं देखी होगी मौत, 6 तस्वीरों में देखें सेकंड-दर-सेकंड कैसे उड़े शिकार के चीथड़े

शिकार की ये खूबसूरत तस्वीरें साउथ अफ्रीका से सामने आई है। यहां जोहान्सबर्ग के रहने वाले 36 साल के चाड कोकिंग ने एक शेर और हाइना के बीच हुई लड़ाई को कैमरे में कैद किया। शिकार के ये पल काफी दिलचस्प थे क्यूंकि हाइना भी हार मानने को तैयार नहीं था। 

27

शिकार की ये खूबसूरत तस्वीरें टांडा तुला सफारी कैम्प की है ,इनमें एक शेर  को सहज करता नजर आया। 

37

शेर ने पूरी ताकत के साथ हाइना के ऊपर अटैक किया। विशालकाय शेर ने हाइना के  गले पर वार किया। उसे नीचे पटक दिया और पूरी ताकत से उसपर हावी हो गया। 

47

गले पर हुए वार के बाद हाइना के पास बचने का कोई जरिया नहीं था। खून की धार बह गई थी और हाइना ने वहीं दम तोड़ दिया। 
 

57

इसके बाद शेर ने अपने शिकार को छोटे-छोटे टुकड़ों में फाड़ दिया। 36 साल के इस फोटोग्राफर ने जिस बारीकी से इन लम्हों को कैमरे में कैद किया है वो वाकई काबिले तारीफ है।  

67

हाइना असहाय सा अपनी मौत के पल गिनता नजर आया। शेर ने अपनी ताकत और फुर्ती से पलभर में उसे ढेर कर दिया। 
 

77

सोशल मीडिया पर लोग इस फोटोशूट की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे अब तक का शिकार का सबसे बेस्ट कैप्चर बताया। लोग फोटोग्राफर और जिंदगी के प्रति जंग के इन पलों की काफी तारीफ कर रहे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos