हटके डेस्क: हम में से ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है कि डिब्बेबंद चीजें सेफ होती है। खासकर खाने-पीने वाली। उनमें कीटाणु या किसी तरह की नुकसानदायक चीज नहीं होगी, लोगों को ऐसा विश्वास हो जाता है। लेकिन असलियत में ऐसा है नहीं। ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में रहने वाली एक महिला को डिब्बेबंद चीजों पर आंख बंद कर विश्वास करना महंगा पड़ा। उसने अपनी बेटी के लिए पैक्ड स्ट्रॉबेरी लाया था। लेकिन उसके अंदर से ऐसी चीज निकली कि महिला को तुरंत अपनी 6 साल की बेटी को अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा। आइये बताते हैं आपको पूरा मामला...