Published : May 18, 2020, 12:48 PM ISTUpdated : May 18, 2020, 04:47 PM IST
हटके डेस्क: एक महिला के लिए मां बनने से बड़ी ख़ुशी और कुछ नहीं होती है। जब पहली बार अपने बच्चे को गोद में उठाती है, तब उसके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक होती है। लेकिन यूएस के विंस्कॉन्सिन में रहने वाली 30 साल कीलिंडसे अल्टिस अपनी बेटी के जन्म के दो ही मिनट बाद जोर से चीख पड़ी। लिंडसे ने बाथटब में अपनी पहली संतान को जन्म दिया। लेकिन इसके दो ही मिनट बाद उसे पानी के अंदर कुछ ऐसा नजर आया, जिसे देख वो चीखने लगी। उसकी बहन, जो उस वक्त वहीं खड़ी थी, ने इस मोमेंट को कैमरे में कैद कर लिया। एक साल बाद लिंडसे ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइये बताते हैं लेबर पेन के बाद लिंडसे ने क्या देखा था...
लिंडसे ने पिछले साल जून में अपनी पहली संतान ऐडा को जन्म दिया था। ऐडा के आने की ख़ुशी लिंडसे से बर्दास्त नहीं हो रही थी। उसने अपने पति और बहन के सामने पानी में अपनी बेटी को जन्म दिया।
210
लेकिन इसके दो ही मिनट बाद उसे फिर से दर्द उठा। पानी में दर्द से छटपटाती लिंडसे सहित वहां मौजूद नर्स भी इस दर्द को नहीं समझ पाई। लेकिन सिर्फ कुछ ही देर बाद लिंडसे ने एक और बेटी को जन्म दिया।
310
दूसरे बच्चे को देखते ही लिंडसे शॉक्ड रह गई। उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। इस लम्हे को उसकी बहन ने अपने कैमरे में कैद किया था। जिसे एक साल के बाद लिंडसे ने लोगों के साथ शेयर किया।
410
लिंडसे अपने दोनों बच्चों को गोद में पकड़ी बाथटब में ही बैठी रही। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान उसे एक बार भी अहसास नहीं हुआ था कि उसके गर्भ में जुड़वा बच्चे हैं। ना ही किसी अल्ट्रासाउंड में उसे ये दिखा ना डॉक्टर्स को।
510
ऐडा का इन्तजार लिंडसे ने किया था। लेकिन इन 9 महीनों में उसे पता भी नहीं चला कि उसके गर्भ में ऐडा की छोटी बहन बिली भी पल रही है।
610
प्रेग्नेंसी के दौरान लिंडसे ने बहुत ज्यादा वेट गेन किया था। लेकिन उसे समझ नहीं आया कि इसकी वजह क्या है। चूंकि वो पहली बार मां बनी थी, तो उसने इसे कॉमन समझा था।
710
लेकिन जब उसने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया तो उसे हैरानी भी हुई और उसकी ख़ुशी दुगुनी भी हो गई।
810
अस्पताल से घर आते हुए कपल के साथ दो बच्चे थे, जिसकी उसने उम्मीद भी नहीं की थी।
910
अपने दो बच्चों को देख लिंडसे के साथ उसके 30 वर्षीय हसबैंड वेस्ली भी सरप्राइज़्ड थे। कपल खुश भी उतना ही था।
1010
एक साल पहले हुई डिलीवरी के बारे में अब जाकर कपल ने रिवील किया। हालांकि लोगों के लिए भी ये बेहद शॉकिंग रहा कि आखिर गर्भ में जुड़वा बच्चे होने की बात कपल के अलावा डॉक्टर्स को भी कैसे पता नहीं चली?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News