बच्चों से नफरत करती थी ये महिला, करवा चुकी थी नसबंदी लेकिन अब पेट में लेकर घूम रही है 12वां बच्चा

हटके डेस्क: दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं। कुछ लोगों को बच्चों से प्यार होता है। वो ना सिर्फ बच्चे प्लान करते हैं बल्कि उनके फ्यूचर से लेकर उनकी सारी जिम्मेदारी का भी अहसास पहले से कर उसकी प्लानिंग करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो बिना किसी प्लानिंग के सिर्फ बच्चों को जन्म देते जाते है। उनके पास इन बच्चों के फ्यूचर से लेकर उनके बड़े होने तक की कोई प्लानिंग नहीं होती है। अब देखिये ना, यूके के एक कपल को, जिसे बच्चे पसंद भी नहीं थे, ने एक एक बाद एक 11 बच्चों को जन्म दे दिया। इतना ही नहीं, महिला अभी भी प्रेग्नेंट है। जब इनसे पूछा गया कि 12 बच्चों को ये कैसे पालेंगे तो इनके पास कोई जवाब नहीं था। अब इस कपल ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि कैसे ये कपल अपने 3 रूम के बेडरूम में आठ बेटियों और तीन बेटों के साथ जिंदगी बिता रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 6:38 AM IST

110
बच्चों से नफरत करती थी ये महिला, करवा चुकी थी नसबंदी लेकिन अब पेट में लेकर घूम रही है 12वां बच्चा

कम्ब्रिया में रहने वाले 35 साल के जोसफ सुट्टों और 30 साल की निकोल अपने 3 बेडरूम वाले घर में आठ बेटियों और तीन बेटों के साथ रहते हैं। 

210

कपल की मुलाक़ात 2005 में हुई थी। जब दोनों मिले थे तब दोनों ने बच्चों के बारे में सोचा भी नहीं था। लेकिन बिना प्लानिंग के ही अचानक निकोल बड़ी बेटी के साथ प्रेग्नेंट हो गई। 

310

अब कपल की बड़ी बेटी रिहाना की उम्र 14 साल हो चुकी है। इसके बाद से कपल के लगातार एक के बाद एक बच्चे होते गए। 

410

कपल की सोर्स ऑफ इनकम काफी कम है। इसके बावजूद कपल इस बड़े परिवार कोई चला रहा है। कपल काफी खुश है और उनके मुताबिक, मुश्किलों के बावजूद उनकी लाइफ अच्छी चल रही है। 
 

510

ये कपल चाइल्ड बेनिफिट्स में मिलने वाली राशि पर डिपेंड करता है। परिवार को चलाने के लिए जोसफ कोच ड्राइवर की नौकरी करते हैं जबकि निकोल पार्ट टाइम शॉप असिस्टेंट का काम करती हैं। 

610

जोसफ ने बताया कि उसे कभी बड़ा परिवार नहीं चाहिए था। इसे तो बच्चे ही नहीं चाहिए थे। लेकिन जब बड़ी बेटी का जन्म हुआ तो दोनों ने उसे बड़े प्यार से पाला। 
 

710

बड़ी बेटी के जन्म के दो साल बाद कपल की दूसरी बेटी का जन्म हुआ। जिसके बाद एक के बाद एक कई बच्चे पैदा हुए। पिछले साल कपल का एक मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। 

810

जोसफ ने कहा कि कभी-कभी उसे पागलों की तरह महसूस होता है। घर पर इतने बच्चे हैं कि कई बार घर  नहीं पागलखाना नजर आता है लेकिन फिर भी वो खुश है। वहीं बच्चों को लेकर निकोल ने बताया कि जब उसे अपनी पहली प्रेग्नेंसी का पता चला तब वो हैरान थी। बच्चों के लिए निकोल ने नसबंदी करवाई हुई थी लेकिन फिर भी जाने कैसे वो प्रेग्नेंट हो गई। 
 

910

अब निकोल के दिन का आधा वक्त बच्चों की देखभाल में बीत जाता है। सुबह 6 बजे उठने के बाद से वो बच्चों में लग जाती है। इसके बाद आधे घंटे में वो बच्चों का बेड बनाती है। फिर तीन बार में सबके कपड़े धोती है। बच्चों के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बाद इस कपल के पास खुद के लिए वक्त नहीं रहता। चूँकि बच्चे इतने छोटे हैं कि उन्हें छोड़कर ये शॉपिंग पर नहीं जा सकते इसलिए राशन ऑनलाइन मंगवाया जाता है। 

1010

एक हफ्ते के राशन में ये कपल 18 हजार रुपए खर्च करता है। साथ ही करीब 12 बास्केट भरकर राशन इनके घर पहुंचता है। अपनी फैमिली के इस हाल पर इस कपल परेशान तो है लेकिन दोनों अपनी फैमिली से काफी प्यार करते हैं। दोनों का कहना है कि इतने बड़े परिवार को संभालना वाकई मुश्किल का काम है लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos